ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक से भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश सुनाया. इस बीच ओमान और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई. ओमान के पीएम हैथम बिन तारिक ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को भारतीय की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं. शाही कार्यालय के मंत्री जनरल सुल्तान मोहम्मद अल नुमानी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अजीत डोभाल और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने ओमान व भारत के बीच आपसी सहयोग के लिए ओमान के प्रधानमंत्री की सराहना की.
कई मुद्दों पर विचार-विमर्श
ओमान न्यूज एजेंसी (ONA) के अनुसार ओमान के पीएम हैथम बिन तारिक ने पीएम मोदी को भी भारतीय की प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं. शाही कार्यालय के मंत्री जनरल सुल्तान मोहम्मद अल नुमानी ने अजीत डोभाल व प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
मंत्री जनरल सुल्तान मोहम्मद अल नुमानी ने किया स्वागत
शाही कार्यालय के मंत्री जनरल सुल्तान मोहम्मद अल नुमानी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से आज सोमवार की सुबह अजीत डोभाल और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. बैठक की शुरुआत में शाही कार्यालय के मंत्री ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने ओमान व भारत के बीच आपसी सहयोग के लिए ओमान के प्रधानमंत्री की सराहना की.
Minister of the Royal Office of the Sultanate of Oman, Lieutenant-General Sultan bin Mohammed Al Nu'amani received today National Security Advisor of India, Ajit Doval. During the meeting, a number of issues of common concern were discussed, reports Times of Oman.
(Photo source:… pic.twitter.com/ayUn1d5cAT
— ANI (@ANI) June 26, 2023