JEE Main Admit Card 2020, NTA JEE Main Admit Card 2020 Download from jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2020 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन्स 2020 परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:
1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
2. होमपेज पर, JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें
3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
4. अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की कुंजी और सबमिट करें
5. डिस्प्ले स्क्रीन पर जेईई मेन्स का एडमिट कार्ड दिखेगा
6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें
आपको आधिकारिक एनटीए नोटिस के अनुसार ,एनटीए और जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख और परीक्षा के केंद्र को डाउनलोड करने की तारीखें प्रदर्शित की जाएंगी.
एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने पहले कहा था कि उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर आने के लिए स्लॉट आवंटित किए जाएंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से लागू किया जाएगा. जेईई मेन 2020 के उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान प्रमाण और हाल ही में पासपोर्ट आकार का फोटो भी लानी होगी. इनके बिना, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा पहले जुलाई में निर्धारित की गई थी, लेकिन कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था.
उस वक्त शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा था कि सरकार की प्राथमिकता “स्वास्थ्य और छात्रों की सुरक्षा है। इसके बाद परीक्षा को दोबारा टाल दिया गया था. अब दोबारा परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं. हालांकि परीक्षा को लेकर विरोध अभी तक चल रहा है. उम्मीदवारों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक परीक्षा नहीं होनी चाहिए.