15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में 1,65,799 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर भारत

Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं और भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19 global Pandemic) से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है. )Cororna status india ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत (Corona death India) हुई और 7,466 नए मामले सामने (Corona new cases) आए. इसके साथ, संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई.

नयी दिल्ली : देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं और भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए. इसके साथ, संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं. बृहस्पतिवार सुबह से आए मौत के 175 मामलों में 85 महाराष्ट्र में, 22 गुजरात में, 15 उत्तर प्रदेश में, 13 दिल्ली में, 12 तमिलनाडु में, आठ मध्य प्रदेश में, सात राजस्थान में, छह पश्चिम बंगाल में, चार तेलंगाना में और मृत्यु के एक-एक मामले जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा में आए हैं.

Also Read: Breaking News: संसद भवन तक पहुंचा कोरोना, राज्यसभा सचिवालय अधिकारी कोविड 19 पॉजिटिव, 2 फ्लोर सील

एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 4,706 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 1,982 है, इसके बाद गुजरात में 960, मध्य प्रदेश में 321, दिल्ली में 316, पश्चिम बंगाल में 295, उत्तर प्रदेश में 197, राजस्थान में 180, तमिलनाडु में 145, तेलंगाना में 67 और आंध्र प्रदेश में 59 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 47 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है, वहीं पंजाब में 40, जम्मू कश्मीर में 27, हरियाणा में 19, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, उत्तराखंड, चंडीगढ़ एवं असम में चार-चार मरीजों की मौत हुई है वहीं मेघालय में एक रोगी की मृत्यु हो चुकी है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मौत के70 प्रतिशत से अधिक मामलों में रोगियों को अन्य बीमारियां थीं. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 59,546 है जिसके बाद तमिलनाडु में 19,372, दिल्ली में 16,281, गुजरात में 15,562, राजस्थान में 8,067, मध्य प्रदेश में 7,453 और उत्तर प्रदेश में 7,170 मामले आए हैं.पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 4,536 मामले, बिहार में 3,296 मामले और आंध्र प्रदेश में 3,251 मामले हैं. कर्नाटक में 2,533 मामले, तेलंगाना में 2,256 मामले, पंजाब में 2,158 मामले, जम्मू-कश्मीर में 2,036 मामले तथा ओडिशा में 1,660 मामले हैं.

Also Read: Coronavirus Latest Updates Live : कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र पुलिस, अबतक 25 की मौत, 2200 से अधिक संक्रमित

हरियाणा में संक्रमण के 1,504 मामले, केरल में 1,088 मामले, असम में 856 मामले तथा झारखंड में 469 मामले हैं. उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 500, छत्तीसगढ़ में 399, चंडीगढ़ में 288, हिमाचल प्रदेश में 276, त्रिपुरा में 242, लद्दाख में 73 और गोवा में 69 है. मणिपुर में संक्रमण के 55 मामले, पुडुचेरी में 51, अंडमान-निकोबार में 33, मेघालय में 21, नगालैंड में 18, अरूणाचल प्रदेश में तीन, दादरा नागर हवेली में दो, मिजोरम तथा सिक्किम में एक-एक मामला है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें