ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजू जनता दल के विपक्षी दलों के ‘तीसरे मोर्चे’ में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया. दिल्ली में मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, जहां तक मेरा संबंध है, ‘तीसरे मोर्चे’ की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, अभी नहीं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी नवीन पटनायक से बात
लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नवीन निवास में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, दोनों मुख्यमंत्रियों ने दावा किया कि बैठक के दौरान अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए जद (यू) और बीजू जनता दल (बीजद) के बीच किसी भी राजनीतिक गठबंधन बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने कहा, किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. मुझे खुशी है कि नीतीश जी भुवनेश्वर आए. जब हम अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में थे, तब से पुराने दोस्त और सहयोगी हैं.
पटनायक की दिल्ली यात्रा से ओडिशा के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के चार दिवसीय दिल्ली दौरे से राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पटनायक के दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के कई आधिकारिक कार्यक्रम हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने दावा किया कि वह अन्य दलों के राजनीतिक नेताओं से भी मिल सकते हैं. पटनायक 13 मई को ओडिशा लौटेंगे. पटनायक के दिल्ली के अचानक दौरे से यह अटकलें तेज हो गईं कि बीजद अध्यक्ष कुछ विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं.
#WATCH | Delhi: There is no possibility of a Third front as far as I am concerned: Odisha CM Naveen Patnaik after his meeting with PM Narendra Modi pic.twitter.com/dRr1fxsiYm
— ANI (@ANI) May 11, 2023
इन मुद्दों पर पीएम मोदी से नवीन पटनायक की हुई बात
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से भेंट के बाद कहा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओडिशा की मांग के बारे में चर्चा की। मैंने उनसे श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं, एयरपोर्ट पर सीमा चिन्हित किया गया है. भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं, प्रधानमंत्री ने मदद करने का आश्वासन दिया है.