22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा रेल हादसा: जानकारी देते हुए जब भावुक हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, देखें वीडियो

Odisha Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि- हम हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे में लापता हुए लोगों का जिक्र करते हुए वैष्णव भावुक हो गए. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी अभी समाप्त नहीं हुई है.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे से जुड़ी तस्वीरें भी अब सामने आने लगी है. इस रेल हादसे में अबतक 275 लोगों की मौत हो गयी जबकि, 1100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद अब पटरियों की मरम्मत का काम तो पूरा हो गया है लेकिन सेवाएं अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है. हादसे पर बात करते हुए रेल मंत्री अचानक भावुक हो गए और खुद को संभाल नहीं पाए. पटरियों के ठीक होने की जानकारी देते हुए वे मीडिया से बात कर रहे थे जिस दौरान उनके आवाज में नरमी आने लगी और वे अचानक से भावुक हो गए. भारी आवाज में ही उन्होंने रिस्टोरेशन की जानकारी शेयर की.

हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस प्रभावित सेक्शन में ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू होने का जायजा लिया, जहां भयानक बालासोर ट्रेन दुर्घटना हुई थी. वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि- ट्रैक पर रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन, अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है. वैष्णव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि- अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं. हम हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें… यही हमारी कोशिश है. हमारी जिम्मेदाई अभी खत्म नहीं हुई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लापता लोगों का जिक्र किया. जिक्र करते हुए वे अचानक से भावुक हो गए. भारी आवाज में वैष्णव ने आगे की बात रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें