लाइव अपडेट
देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत जानकारी दी है कि नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय शख्स की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मृतक को 13 साल से मधुमेह था. इनकी मौत का कारण गैर-कोविड बताया गया. गुरुवार को आई एनआईवी की रिपोर्ट से पता चला की शख्स ओमिक्रोन संक्रमित था.
दिल्ली में 1313 नये केस, राजस्थान में 252 पॉजिटिव
दिल्ली में मई के बाद आज पहली बार 1313 नये कोरोना पाॅजिटिव मिली है. जबकि राजस्थान में 252 और झारखंड की राजधानी रांची में 246 मामले सामने आये हैं.
कोरोना की वजह से स्थगित हो सकता है विजय मर्चेंट ट्रॉफी
अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी कोरोना की वजह से स्थगित हो सकता है. यह जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी.
मुंबई में कोरोना के 3671 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आज मुंबई में 3671 मामले सामने आये हैं जबकि कल केस 2500 के आसपास था.
केरल में 2,423 नये मामले, 15 की मौत
केरल में कोरोना वायरस के 2,423 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही 15 की मौत हुई और 2,879 लोग स्वस्थ हुए हैं.
बंगाल सरकार ने तीन जनवरी से यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगायी
बंगाल सरकार ने तीन जनवरी से यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि बंगाल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है.
ओमिक्रॉंन के 70 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले
ओमिक्रॉंन के 70 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले हैं, लेकिन इस वैरिएंंट का संक्रमण दर बहुत ही ज्यादा है. यह कहना है डॉ नरेश गुप्ता का, जो मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर हैं.
पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला मामला
पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद संक्रमण 22 राज्यों तक पहुंच चुका है. पंजाब में स्पेन से लौटा एक 36 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है. यह 4 दिसंबर को भारत लौटा था.
भारत में एक दिन में 13 हजार कोरोना मामले
भारत में कोरोना के आंकड़े अब फिर से डराने लगे हैं. आंकड़ों में उछाल देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 154 नए COVID19 मामले दर्ज किए हैं. वहीं, दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है.
Tweet
मुंबई में 7 जनवरी तक धारा-144 लागू
मुंबई में आज यानी 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू करने के आदेश दे दिए गए हैं. नए साल के जश्न को लेकर सार्वजनिक जगहों पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट औऱ क्लब समेत सभी सार्वजनिक तौर पर की जाने वाली पार्टियों पर रोक लगा दी गई है.
टास्क फोर्स के सदस्य का बयान मुंबई में तीसरी लहर शुरू
ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से मिल रहे हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के एक कोविड टास्क फोर्स के सदस्य ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की बजाय सावधानी रखने की जरूरत है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में यह साफ कहा गया है कि नए साल का जश्न लोग घर में रह कर ही मनाएं.
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की फैलने की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को कर्नाटक में 5 ओमिक्रॉन के मरीज मिले जबकि पंजाब में एक मामला सामने आया है. जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन के मामले 900 के पार चले गए हैं. वहीं, नए साल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियों को सख्त कर दिया है. वहीं, दिल्ली और मुंबई में तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन शहरों में रोजाना मामले डबल हो रहे हैं. कोरोना का ग्राफ दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा है.
यूपी में 5 महीने बाद सबसे अधिक कोरोना केसेस
यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना के मामले 100 के पार हो गए हैं. बुधवार को 118 नए मामले मिले थे. जो बीते 5 महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 25 मामले, गाजियाबाद में 13,मुरादाबाद में 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट मोड में है.