21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Omicron: ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 भारत के लिए खतरनाक! स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक

Omicron New Variant: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना (Coronavirus) के नये वेरिएंट को लेकर बैठक की है. इस बैठक में डॉ. वीके पॉल, डॉ एनके अरोड़ा, एनटीएजीआई, एनईजीवीएसी और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए.

Omicron New Variant: देश में कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के नये सब वेरिएंट को लेकर एक्सपर्ट की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. जानकारों की कहना है कि ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट BF.7 बेहद संक्रामक है. सबसे बड़ी बात की भारत में भी इसकी दस्तक को लेकर अलर्ट है. गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने नए वैरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है. ऐसे में देश में इसको लेकर चिंता और बढ़ गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक: ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट से भारत में कितने लोग संक्रमित हुए है, या नहीं हुए हैं इसका कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं हैं. लेकिन सूत्रों से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना (Coronavirus) के नये वेरिएंट को लेकर बैठक की है. इस बैठक में डॉ. वीके पॉल, डॉ एनके अरोड़ा, एनटीएजीआई, एनईजीवीएसी और अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुए.

बहुत तेजी से फैलता है सब वेरिएंट BA.5.1.7: कई एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BA.5.1.7 काफी तेजी से फैलता है. ऐसे में जानकारों की राय है कि इस वेरिएंट को लेकर लापरवाही न बरते. कई जानकारों का यह भी कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या जो बढ़ी है इसके पीछे कथित तौर पर ओमिक्रॉन का BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट को ही जिम्मेदार है.

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. दीपावली, छठ, गोधन पूजा समेत कई और फेस्टिवल देश में होंगे. ऐसे में कोरोना और ओमिक्रॉन के नये वेरिएंट के स्प्रेड होने की भी संभावना हो सकती है. ऐसे में जानकार सलाह दे रहे हैं कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इसे हल्के में न लें.

Also Read: राजस्थान के भिवाड़ी से अगवा दो बच्चों की दिल्ली में हत्या, जंगल में फेंका शव, तीसरा भागने में सफल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें