Karnataka News Year 2022 Restrictions कोविड-19 के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच, भारत में भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. नए वेरिएंट के तेजी से बढ़ रहे खतरे के मद्देनजर केंद्र के साथ-साथ राज्य की सरकारें भी अलर्ट मोड में हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर को के मद्देनजर कई तरह की बंदिशों का एलान किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में नए साल को देखते हुए कई तरह की पाबंदियों का एलान किया गया है. कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि हमने नए साल (New Year 2022) के सार्वजनिक उत्सव को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, डीजे जैसे किसी विशेष कार्यक्रम के बिना 50 फीसदी बैठने की क्षमता वाले क्लब और रेस्तरां में समारोहों की अनुमति है. लेकिन, पूर्ण वैक्सीनेशन जरूरी है. कर्नाटक के सीएम ने बताया कि राज्य में ये प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.
We've restricted public celebration of new year, however, celebrations are permitted in clubs and restaurants with 50% seating capacity without any special event like DJ. Full vaccination is mandatory. These restrictions will be in effect from Dec 30 till Jan 2: Karnataka CM pic.twitter.com/fi3yzf7Jpj
— ANI (@ANI) December 21, 2021
बता दें कि कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था. भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आए थे. अभी तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस दर्ज हो चुके हैं. इन सबके बीच, स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने सोमवार को पांच और नए मामलों की पुष्टि की. इसके पहले कुल 14 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. पांचों नए मरीज कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. पांचों मामले में विदेश यात्रा या अतंरराष्ट्रीय यात्रियों से संपर्क की जांच जारी है. वहीं शिवमोग्गा व मंगलूरु को एक-एक कॉलेज में कोरोना क्लस्टर सामने आया है. दोनों कॉलेजों में संक्रमित के कुल 44 कॉन्टैक्ट्स कोविड पॉजिटिव निकले हैं.