जम्मू, : जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के एक सुदूरवर्ती गांव में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने हमला कर एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या कर दी तथा उनके एक सहकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आतंकी हमला करने के बाद दोनों की सर्विस राइफल लेकर भाग गये.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दक्षिण प्रखंड के ऊंचाई पर स्थित तांडर गांव में दोपहर 1.30 बजे घटी जब दोनों अधिकारियों पर गश्त के दौरान कुल्हाड़ियों से हमला किया गया. अधिकारी ने बताया कि एसपीओ बासित इकबाल की मौत हो गयी वहीं एसपीओ विशाल सिंह मौत से लड़ रहे हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. घायल एसपीओ को इलाज के लिए हवाई मार्ग से जम्मू लाया गया.
अधिकारी ने बताया, ‘‘दो हमलावरों की पहचान आशिक हुसैन और बशारत हुसैन के तौर पर की गयी है. आशिक हुसैन बलात्कार के एक मामले में आरोपी है और उसे किश्तवाड़ के केंद्रीय कारागार से करीब बीस दिन पहले ही जमानत पर छोड़ा गया था. दोनों स्थानीय नागरिक हैं.
उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि हमले को अंजाम देने में क्या उनकी मदद किसी अन्य आतंकवादी ने की. अधिकारी के मुताबिक सेना और पुलिस ने हमलावरों का पता लगाने तथा चोरी गये हथियारों को खोजने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह तथा डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के डीआईजी अब्दुल जब्बार किश्तवाड़ पहुंच गये हैं. किश्तवाड़ जिले में इस साल यह पहला आतंकी हमला है. यहां नवंबर 2018 में एक के बाद एक आतंकी हमले हुए थे