22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Operation Garud: देशभर में सीबीआई ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त, 175 तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन गरुड़ में इंटरपोल भी शामिल है. अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि इसके तहत सीबीआई, एनसीबी और राज्य पुलिस ने अभी तक 127 मामले दर्ज किए है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस देशव्यापी कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली और मणिपुर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Operation Garud: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने इंटरपोल और अन्य कई राज्यों के पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कुल 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है. बता दें कि इस अभियान की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी है. बता दें कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सीबीआई ने ‘ऑपरेशन गरुड़’ इसी सप्ताह शुरू किया गया था.

पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित इन राज्यों में चलाया गया अभियान

ऑपरेशन गरुड़ में इंटरपोल भी शामिल है. अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि इसके तहत सीबीआई, एनसीबी और राज्य पुलिस ने अभी तक 127 मामले दर्ज किए है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस देशव्यापी कार्रवाई में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

क्या है ऑपरेशन गरुड़ का मुख्य उद्देश्य?

ऑपरेशन गरुड़ सीबीआई के नेतृत्व में वैश्विक ऑपरेशन, हैंडलर्स, ऑपरेटिव्स, प्रोडक्शन जोन और सपोर्ट एलिमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए अंतरराष्ट्रीय पदचिह्नों के साथ ड्रग नेटवर्क को लक्षित करती है.सीबीआई और एनसीबी सूचना के आदान-प्रदान, विश्लेषण और विकास के लिए सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस एजेंसियों के साथ संचालन संबंधी जानकारी का समन्वय बना रहे हैं.

Also Read: Udhampur: दो रहस्यमयी धमाकों से दहला उधमपुर, बीते आठ घंटे में दो बसों में विस्फोट, देखें वीडियो

CBI और NCB के अलावा राज्य पुलिस ने भी लिया अभियान में भाग

ऑपरेशन गरुड़ के दौरान भारत में कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी की गई. सीबीआई और एनसीबी के अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर सहित 08 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने भी इस ऑपरेशन में भाग लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें