14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से हाहाकार, पीएम मोदी ने की समीक्षा, अरविंद केजरीवाल ने कहा-तबाही के लिए दिल्ली नहीं थी तैयार

पीएमओ के ट्वीट में यह जानकारी भी दी गयी है कि प्रभावित राज्यों में प्रशासन मुस्तैद है और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है. ज्ञात हो कि रविवार से हो रही भारी बारिश के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है.

देश में रविवार से हो रही भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर हो गयी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बातचीत की और स्थिति की समीक्षा की. इस संबंध में पीएमओ की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है.

पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

पीएमओ के ट्वीट में यह जानकारी भी दी गयी है कि प्रभावित राज्यों में प्रशासन मुस्तैद है और एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है. ज्ञात हो कि रविवार से हो रही भारी बारिश के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों खासकर हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं.


40 साल में इतनी बारिश नहीं हुई थी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने और जगह-जगह पर जल- जमाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्थिति की समीक्षा की और मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि पिछले 40 साल में राजधानी दिल्ली में इतनी बारिश नहीं हुई है. इतनी बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सरकार तैयार नहीं थी.


यह राजनीति का समय नहीं, साथ आकर काम करें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह राजनीति का वक्त नहीं है. सभी को साथ आकर काम करने की जरूरत है, ताकि आम आदमी को राहत मिल सके. उन्होंने जानकारी दी कि यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने और रेड अलर्ट जारी किये जाने के बाद वे केंद्रीय जल आयोग के संपर्क में हैं. बाढ़ की स्थिति नहीं होगी ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है. लेकिन अगर पानी 206 मीटर के निशान को पार कर जायेगा तो हम नदी किनारे बसे लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम शुरू कर देंगे.

दिल्ली में जलजमाव से भारी परेशानी

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में सड़क धंसने की जो घटनाएं हुई हैं उनकी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इन गड्ढों की वजह से कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए सरकार ने गड्ढों को भरने के आदेश दे दिये हैं. ज्ञात हो कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगह पर जलजमाव की स्थिति है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.

Also Read: Sunil Gavaskar Birthday: 74 साल के हुए सुनील गावस्कर, BCCI समेत इन दिग्गजों ने खास अंदाज में दी बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें