बैंगलुरू : कर्नाटक में कोरोनावायरस संदिग्धों को पकड़ने गयी पुलिस और कर्मचारियों पर हमला करने की खबर सामने आयी है. कर्नाटक के पडरायनपुरा में बृहद बैंगलुरू नगर पालिका (BBMP) के कर्मचारी और पुलिस जब तीन कोरोना मरीजों के संपर्क में आये लोगों को पकड़ने गयी तो, स्थानीय लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर शेेेयर हो रहा है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार हमले के कुछ घंटे बाद पुलिस ने इलाके में कार्रवाई शुरू की और 54 लोगों को हिरासत में लिया गया है साथ ही पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किये हैं. वहीं गृहमंत्री ने कहा कि अब पांच मुकदमें दर्ज कर लिये गये हैं, जबकि 59 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने एजेंसी को बताया कि तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद उनकी हिस्ट्री ट्रैस की गयी. हिस्ट्री ट्रैस करने के बाद BBMP के कर्मचारी रविवार रात को जो भी लोग संदिग्ध थे, उन्हें पकड़ने गयी उसी दौरान असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया.
इलाके में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज- डेकेन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बैंगलुरू के इस इलाके में अब तक 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. प्रशासन ने इलाके सभी सड़कों को सील कर दिया है. साथ ही किसी भी लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है.
Also Read: Coronavirus Impact: चीन को तोड़ने की तैयारी में भारत, इन सेक्टर्स से जीतेगा दुनिया का दिल
गृहमंत्री ने कड़ी कार्रवाई की बात कही– राज्य के गृह मंत्री बासवाराज बोम्मई ने इस पूरे प्रकरण पर मीडिया से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही सभी दोषी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. पुलिस और बीबीएमपी के कर्मचारियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.