Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को हिंसाग्रस्त इलाके से एक कारतूस और एक खाली खोखा मिला है. दोनों पाकिस्तान में बने कारतूस हैं. ऐसे में संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आ रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मंगलवार को संभल में हिंसाग्रस्त इलाके में जांच के दौरान छह खाली कारतूस बरामद किये हैं.
6 कारतूस के खोखे मिले
घटना को लेकर संभल के एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि जिस जगह पर एक शव मिला था, वहां फोरेंसिक टीम और नगर निगम को जांच के दौरान एक खोखा बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि फायर्ड केस POF 9mm 68-26 है. इसके अलावा एक एफएन स्टार केस मिला है. जिस पर स्ट्राइकर पिन का निशान भी है. एक मेड इन यूएसए 12 एमएम बोर का कारतूस मिला है. इनमें से कोई भी बोर पुलिस का नहीं है. कुल 6 चले हुए कारतूस मिले हैं. एसपी संभल ने इसे एक संवेदनशील मामला कहा है.
सर्वे के बाद से शुरू हुई हिंसा
बता दें संभल हिंसा की शुरुआत वहां स्थित जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हुई थी. कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद परिसर का सर्वे किया गया था. इसके बाद वहां जमा हुई भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हिंसा में चार लोगों की जान चली गई है. इसके बाद प्रशासन ने इलाके में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी. इसको लेकर कई पार्टी के नेताओं ने काफी हंगामा भी किया है. इस बीच खबर है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कल यानी बुधवार को संभव का दौरा करने वाले हैं.