नयी दिल्ली : भारत पाकिस्तान के ऊपर एक और सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि यह सर्जिकल स्ट्राइक वाटर का होगा. बताया जा रहा है कि उज्ज मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट के पानी को रोकने का फैसले पर आज सुनवाई है. सुनवाई के बाद माना जा रहा है कि आज भारत पाकिस्तान को पानी पर रोक लगा दें. भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज उज्ज मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट की डीपीआर पर सुनवाई है, जिसमें जल विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. सुनवाई के बाद पाकिस्तान को पानी रोकने जैसा फैसला किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो जाएगी.
जल संसाधन मंत्री ने दिए थे संकेत– जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पाकिस्तान के पानी रोकने का संकेत दिया था. मंत्री ने बीते दिनों पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि पाकिस्तान पर धीरे धीरे कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जल्द ही पानी रोक दिया जाएगा. पाकिस्तान को भारत एक बूंद पानी नहीं देगा.
मई में रोकी गई थी डीपीआर- जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा उज्ज मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट की डीपीआर मई में रोकी गई थी, जिसके बाद पाकिस्तान को पानी नहीं देने का रास्ता साफ हो गया है. डीपीआर रूकने के बाद इसपर सुनवाई करके आज अंतिम मुहर लगा दी जाएगी. इसके बाद उज्ज परियोजना का पानी पाकिस्तान को नहीं दिया जाएगा.
Also Read: केंद्रीय मंत्री ने कहा – पाकिस्तान को नदी का पानी रोकने के लिए सरकार उठा रही कदम
क्या है परियोजना – उज्ज मल्टी पर्पस प्रोजेक्ट को 2008 में मंजूरी मिली थी, लेकिन इसमें कागजी कार्रवाई होते होते 10 साल लग गए, इसके बाद इसकी डीपीआर बनाने का काम शुरू किया गया. इस परियोजना से तकरीबन 25 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. इस परियोजना में 9167 करोड़ रुपये की लागत लगी है.
Also Read: पाकिस्तान ने दी धमकी, भारत ने पानी रोका तो करेंगे International Arbitration Court का रुख
Posted By : Avinish Kumar Mishra