श्रीनगर : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने जम्मू कश्मीर से सटे सीमा पर पाकिस्तान के जासूसी ड्रोन को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 5.10 मिनट की है. ड्रोन के गिराए जानें के साथ बीएसएफ के जवान जांच में जुट गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुबह 5.10 मिनट में एक ड्रोन दिखा, जिसे बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया. यह ड्रोन पाकिस्तान का था. सेना आगे की जांच में जुट गई है.
गोली से मार गिराया– अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया.
गोलियां भी चलाई– अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है.
अबतक 120 आतंकी ढेर– इससे पहले, कल जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ के बारे में बताया कि अंवतिपुरा में कल से आज तक में आठ आतंकी मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के सफाये के लिए आपरेशन आल आउट शुरु किया गया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल अबतक 120 आतंकी मुठभेड़ में मारे गये हैं.
हरकत से नहीं आ रहा है बाज– पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों में युद्ध विराम उल्लंघन के दौरान नागरिक क्षेत्रों को लगातार निशाना बना रहा है. मोर्टार गोलाबारी और हथियारों की गोलीबारी के कारण एक महिला की मौत भी हो चुकी है और तीन लोग घायल हो चुके हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra