Panchamrit Kalash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइजीरिया दौरे पर राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति टीनुबू को खास तोहफा भी दिया. प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति को सिलोफर पंचामृत कलश भेंट किया
सिलोफर पंचामृत कलश कोल्हापुर शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण
सिलोफर पंचामृत कलश कोल्हापुर, महाराष्ट्र की पारंपरिक शिल्पकला का एक अद्भुत उदाहरण है. यह सिलोफर पंचामृत कलश उच्च गुणवत्ता वाली चांदी से बना है, जिसे कौशल और सटीकता के साथ आकार दिया गया है. इसमें कोल्हापुर के प्रसिद्ध धातुकर्म की सुंदर नक्काशी है. जिसमें अक्सर पुष्प पैटर्न, देवता और पारंपरिक कोल्हापुर डिजाइन शामिल होते हैं. कलश के हैंडल और ढक्कन को धार्मिक समारोहों के दौरान आसानी से उपयोग किया जा सके इसको ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पंचामृत – दूध, दही, घी, शहद और चीनी का एक पवित्र मिश्रण है, जो धार्मिक अनुष्ठान में परोसा जाता है.
Also Read: PM Modi को मिला नाइजीरिया का सर्वोच्च पुरस्कार, 55 साल पहले महारानी एलिजाबेथ हुई थीं सम्मानित
प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में सोमवार को ब्राजील पहुंचे, जहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी नाइजीरिया की यात्रा पूरी करने के बाद दक्षिण अमेरिकी देश पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की. अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना की यात्रा करेंगे.
पीएम मोदी नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
नाइजीरिया की अपनी यात्रा के दौरान मोदी को देश के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया, जिससे वह यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति बन गए. अब तक ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी हस्ती रहीं जिन्हें 1969 में जीसीओएन से सम्मानित किया गया था. मोदी की नाइजीरिया यात्रा 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा थी.