29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amritpal Singh: CCTV फुटेज में दिखा अमृतपाल सिंह का करीबी सहयोगी पपलप्रीत, तलाश में जुटी पुलिस

Amritpal Case Update: सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत सिंह को डेरा के CCTV फुटेज में देखा गया. संदेह है कि पपलप्रीत और अमृतपाल पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.

Amritpal Singh Case Update: सोशल मीडिया पर आए एक ताजा CCTV फुटेज में अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को कथित रूप से होशियारपुर के एक गांव के डेरा में देखा जा सकता है. वहीं पंजाब पुलिस को भी जिले में पपलप्रीत की तलाश में जुटी रही. कहा जा रहा है कि उक्त CCTV फुटेज 29 मार्च का है. गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही 28 मार्च को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की एक टीम ने फगवाड़ा से एक इनोवा कार का पीछा किया था, उसे संदेह था कि अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी इस कार में हो सकते हैं. जिस डेरा का फुटेज सामने आया है वह होशियारपुर जिले के तनौली गांव में में स्थित है, जबकि पुलिस यहां से महज 2-3 किलोमीटर दूर मरनाइयां गांव में दोनों को तलाश रही है.

डेरा के CCTV फुटेज में देखा गया पपलप्रीत सिंह

सूत्रों का कहना है कि पपलप्रीत सिंह को सुबह डेरा के CCTV फुटेज में देखा गया. संदेह है कि पपलप्रीत और अमृतपाल पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. पपलप्रीत सिंह को अलगाववादी अमृतपाल सिंह का प्रमुख सलाहकार माना जाता है जो विभिन्न मुद्दों पर उसे सलाह देता रहा है. पुलिस ने अमृतपाल की तलाश के क्रम में होशियारपुर जिले के ‘डेरा’ और ऐसे संभावित ठिकानों की तलाशी शुरू की. पुलिस संदिग्धों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही है. गौरतलब है कि वारिस पंजाब दे के खिलाफ 18 मार्च को हुई पुलिस कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल फरार है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में वह भी दो वीडियो में नजर आया है और उसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर आयी है.

Also Read: Karnataka: बीजेपी में शामिल हुए JD(S) विधायक एटी रामास्वामी, पार्टी लीडर अनुराग ठाकुर भी मौजूद
अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी के होशियारपुर में होने की सूचना

वीडियो में अलगाववादी को इस बात पर जोर देते हुए सुना जा सकता है कि वह भगोड़ा नहीं है और जल्दी ही सबके सामने आएगा. ऑडियो क्लिप में उसने इन अफवाहों को खारिज किया है कि वह अपने समर्थन को लेकर बातचीत कर रहा है और उसने अकाल तख्त से सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए सरबत खालसा बुलाने को कहा. अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी के होशियारपुर में होने की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की रात से ही जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पुलिस

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान पुलिस द्वारा फगावाड़ा से एक इनोवा एसयूवी का पीछा करने से शुरू हुआ, उन्हें संदेह था कि उस कार में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी हो सकते हैं. हालांकि, इनोवा में सवार लोग वाहन को मरनाइयां गांव के गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए. ऐसा भी सूचना है कि संदिग्ध एसयूवी को वहां छोड़ने के बाद वे स्विफ्ट कार से आगे गए. पुलिस को फगवाड़ा से एक और वाहन मिला है और उन्हें संदेह है कि इसका उपयोग अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह ने किया होगा. पंजाब पुलिस 18 मार्च को जालंधर में पुलिस कार्रवाई के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद से ही हाई अलर्ट पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें