21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: ‘टोक्यो में पिस्टल ने दिया था दगा, इस बार रचा इतिहास’, प्रधानमंत्री मोदी ने मनु भाकर से फोन पर की बात

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को पहले एक्स पर बधाई दी. फिर फोन कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा, उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

Paris Olympics 2024: स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक के महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही भाकर ने निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला. वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं.

टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल ने दगा कर दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और कहा, खूब अभिनंदन आपको. बहुत बहुत बधाई. तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं. उन्होंने कहा , आपका रजत 0.1 अंक से रह गया लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया. आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है. एक तो आप कांस्य पदक लाई और दूसरा देश की पहली महिला निशानेबाज बनी जिसने ओलंपिक में पदक जीता. प्रधानमंत्री ने कहा , टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल ने आपके साथ दगा कर दिया लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा कर दिया. उन्होंने कहा , मुझे पक्का विश्वास है कि आगे की स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करोगी. शुरुआत इतनी अच्छी हुई है कि आगे के लिये उत्साह भी बढेगा और आत्मविश्वास भी. देश को भी इसका लाभ होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने बाकी खिलाड़ियों का भी हाल जाना

प्रधानमंत्री मोदी ने मनु से पूछा, बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं और खुश हैं वहां. हमने कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को जितनी ज्यादा सुविधायें दे सकें. इस पर मनु ने कहा कि सभी खिलाड़ी यहां खुश हैं और सारी सुविधायें मिली हैं. प्रधानमंत्री ने उनसे कहा , आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है. प्रधानमंत्री ने मनु से यह भी पूछा कि उन्होंने घर पर बात की है या नहीं. उन्होंने कहा , घर पर पिताजी रामकिशन जी से बात की या नहीं. तुम्हारे पापा बहुत खुश होंगे क्योंकि उन्होंने बहुत प्रोत्साहित किया है. मेरी तरफ से भी तुम्हे बहुत बहुत आशीर्वाद है.

टोक्यो में मुन के पिस्टल ने दे दिया था दगा

टोक्यो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में पिस्टल में गड़बड़ी आने के बाद मनु रोती हुई बाहर हुई थी लेकिन उन्होंने नाकामी से प्रेरणा लेकर इतिहास रच दिया. पेरिस ओलंपिक में मनु अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें