लाइव अपडेट
देश में आर्धिक सुनामी आने वाली है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कोरोना वायरस से पहले से कह रहा था कि आर्थिक सुनामी आने वाली है. मैं सरकार से कह रहा हूं कि आप तैयारी करना शुरू कर दीजिये. सरकार कुछ तैयारी नहीं कर रही है. मैं दुख से कह रहा हूं कि यहां पर ऐसा इकोनॉमी झटका पड़ने वाला है कि करोड़ो लोगों को नुकसान पहुंचेगा.
गृहराज्यमंत्री के बयान पर हंगामा
गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हिंदी का विस्तार दक्षिण भारत में भी हो रहा है, जिसके बाद संसद में हंगामा शुरू हो गया.
मातृभाषा को लेकर लोकसभा में हंगामा
मंत्रालय में हिंदी के उपयोग को लेकर भाजपा सांसद के प्रस्ताव पर लोकसभा में जमक हंगामा हो रहा है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके जमकर हंगामा कर रहे हैं.
स्पीकर ने दिया राहुल के आरोप का जवाब
राहुल गांधी केो आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने जवाब दिया है. बिडला ने लोकसभा में कहा कि एक- एक सवाल आप लोग 20 मिनट तक पूछते हैं और फिर कहते हैं सवाल पूछने नहीं दिया जाता है. 12 बजे के बाद प्रश्नकाल खत्म हो जाता है. राहुल ने कल स्पीकर पर सवाल नहीं पूछने देने का आरोप लगाया था.
कोरोना के कारण सत्र रोकने की मांग पर पीएम नाराज
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने आज कुछ सांसदों द्वारा सत्र को रोकने के लिए लिखे गये पत्र पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हम देश के 130 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि हैं.
PM Modi in BJP Parliamentary party meeting today express disappointment over letter by some MPs to curtail the session. He said that we are representatives of the 130 crore people of the country.
— ANI (@ANI) March 17, 2020
सत्र के बाद अपने क्षेत्रों में जाये सासंद- पीएम
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद 3 अप्रैल तक चलेगी. उन्होंने सांसदों से कहा कि वे कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करें.
एजीआर बकाया को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद के सुरेश ने लोकसभा में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एजीआर बकाये के भुगतान पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
Congress MP K Suresh has given Adjournment Motion Notice in Lok Sabha over 'payment of AGR dues by the telecom companies'. pic.twitter.com/B3dnuBWCRc
— ANI (@ANI) March 17, 2020
लॉ कमीशन की रिपोर्ट पर बहस के लिए जयराम रमेश ने दिया नोटिस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आयी लॉ कमीशन की रिपोर्ट पर सूचित बहस और चर्चा की जरूरत को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.
Congress MP Jairam Ramesh has given Zero Hour Notice in Rajya Sabha over 'need for informed debate and discussion on Law Commission's Report on Uniform Civil Code'. pic.twitter.com/tMbSmYYHl7
— ANI (@ANI) March 17, 2020
कोरोना टोपी लगाकर पहुंचे सासंद
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर संसदीय दल की बैठक के लिए पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे उन्होंने एक टोपी पहनी है जिस पर लिखा है कि 'करो ना हैंड शेक-करो नमस्ते'
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की संसदीय दल की बैठक के लिए पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे हैं. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मंत्री नितिन गडकरी पहले ही पहुंच चुके हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrive at the Parliament Library Building for meeting of BJP Parliamentary Party. pic.twitter.com/hyiraH8v2k
— ANI (@ANI) March 17, 2020
नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदन में आज महत्वपूर्ण बिल पर चर्चा होना है. सरकार की कोशिश है कि सत्र के दौरान अधिक से अधिक बिल पास करा लिया जाये. वहीं विपक्ष दोनों सदनों में सरकार को एमपी के विधआयकों को बंधक बनाने की मुद्दे पर घेर सकती है. संसद LIVE UPDATE