13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

parliament: ओम बिरला ने कांग्रेस के सांसदों का निलंबन रद्द किया

parliament update दिल्ली हिंसा से पीड़ित परिवारों की राहत स्थिति और दंगा की जांच के विषय पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसदों के निलंबन वापस लेने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

लाइव अपडेट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के सात सदस्यों के निलंबन के आदेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की जिन्हें पिछले सप्ताह गुरूवार को सदन का निरादर करने और ‘घोर कदाचार' के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.

राज्यसभा एक बार फिर स्थगित

दो विधेयकों को पारित कराने के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति न बन पाने के कारण राज्यसभा की बैठक करीब 20 मिनट के लिए दोपहर तीन बजकर दस मिनट तक के लिए स्थगित.

सदन के सुचारू संचालन को लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. बैठक में कांग्रेस के सांसदों के निलंबन पर चर्चा हुई. सूत्रों के हवाले से ऐसी सूचना मिल रही है कि स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों का निलंबन रद्द कर दिया है. 

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों का निलंबन वापस लेने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

राज्यसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

दिल्ली हिंसा से पीड़ित परिवारों की राहत स्थिति और दंगा की जांच के विषय पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

कांग्रेस ने अपने सांसदों का निलंबन वापस लेने के लिए लोकसभा में दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 7 कांग्रेस सांसदों के निलंबन को खत्म करने को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

यस बैंक क्राइसिस पर आप ने दिया राज्यसभा में नोटिस

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने यस बैंक संकट को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में अमित शाह देंगे जवाब

दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा का जवाब गृहमंत्री अमित शाह देंगे. अमित शाह के जवाब के बाद लोकसभा में वोटिंग प्रक्रिया नहीं होगी.

मलयाली चैनलों के ऊपर लगे बैन के मुद्दे पर सीपीएम ने राज्यसभा में दिया नोटिस

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद के.के. रागेश ने केंद्र के 2 मलयाली समाचार चैनलों पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाकर मीडिया को दबाने की कोशिश' और दिल्ली हिंसा को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

दिल्ली हिंसा पर जांच कमिशन को लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में दिल्ली में दंगा प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने और एक स्वतंत्र जांच आयोग गठित करने' की जरूरत पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

दिल्ली हिंसा पर तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में दियाा नोटिस

दिल्ली हिंसा पर राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस ने चर्चा के लिये नोटिस दिया है. पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने यह नोटिस दिया है. डेरेक ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा पिछले एक सप्ताह से दिल्ली नरसंहार पर बात नहीं करना चाह रही है. क्या भाजपा आज भी इस मुद्दे पर बात करेगी.

नयी दिल्ली : संसद की निचली सदन लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा पर बहस होनी है, लेकिन मध्यप्रदेश में हुई सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस सांसद इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा कर सकते हैं. इससे पहले, लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी किया था, जिसके अनुसार लोकसभा के अनुच्छेद 193 के तहत दिल्ली हिंसा पर बहस होगी. बहस की शुरुआत कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी तो, भाजपा की ओर से मीनाक्षी लेखी करेगी. संसद LIVE UPDATE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें