16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूते में छिपाकर लाये थे स्मोक क्रैकर, दर्शक दीर्घा से सदन में कूदे, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया आंखों देखा हाल

Lok Sabha Security Breach: लोकसभा की दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों ने कहा कि सदन में कूदने वाले दो प्रदर्शनकारी पहले तो चुपचाप बैठे थे, लेकिन अगले ही पल उन्होंने हरकत में आते हुए अचानक सदन के अंदर कूद गये और सदन की कार्यवाही बाधित कर दी.

Lok Sabha Security Breach: साल 2001 के बाद एक बार फिर संसद में हमला हुआ है. एक बार फिर संसद की सुरक्षा को भेदकर आरोपी सदन के अंदर घुस गये और पीला धुआं छोड़कर पूरे सदन को खौफजदा कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी जूते के अंदर छिपाकर स्मोक क्रैकर्स लेकर गये थे. इसके बाद दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गये और स्प्रे से पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया. हाई सिक्योरिटी से लैस संसद की सुरक्षा में चूक से पूरा देश स्तब्ध है. हालांकि घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल
लोकसभा की दर्शक दीर्घा में मौजूद दर्शकों ने कहा कि सदन में कूदने वाले दो प्रदर्शनकारी पहले तो चुपचाप बैठे थे, लेकिन अगले ही पल उन्होंने हरकत में आते हुए अचानक सदन के अंदर कूद गये और सदन की कार्यवाही बाधित कर दी. सार्वजनिक दीर्घा में बैठे एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जब कुछ लोकसभा सदस्य प्रदर्शनकारियों का पीछा कर रहे थे, तो उनमें से एक प्रदर्शनकारी ने सदन के अंदर धुएं से भरा एक डिब्बा फेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी कहा कि दर्शक दीर्घा में बैठे हुए प्रदर्शनकारी कोई नारा नहीं लगा रहे थे और वे अचानक लोकसभा सदन में कूदे.

धुएं से भरा डिब्बा सदन में फेंका
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जैसे ही प्रदर्शनकारी सदन के कक्ष में कूदे, सांसदों ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने वहां धुएं से भरा एक डिब्बा भी फेंका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब सुरक्षा चूक हुई तब लोकसभा की दीर्घा में करीब 30 से 40 दर्शक बैठे थे. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा पांच परतों की सुरक्षा के बावजूद संसद के अंदर इस तरह की घटना स्तब्ध करने वाली थी. सदन के अंदर दो आरोपी इधर से उधर स्प्रे फैलाते हुए कूद रहे थे तो सदन के बाहर भी दो लोग हंगामा और नारेबाजी करते नजर आये. बताया जा रहा है चारों आरोपी एक दूसरे से परिचित हैं. चारों आरोपियों के नाम सागर, मनोरंजन,नीलम और अमोल है.

घटना की जांच कर रही है पुलिस

इधर, घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है, साथ ही दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है. हालांकि राहत की बात रही कि आरोपियों ने जो धुआं सदन में फैलाया था वो साधारण था अगर जहरीला धुआं होता तो मामला और भी बिगड़ सकता था. वहीं अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों की सारी सामग्री पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों के मोबाइल की तलाश कर रही है.

कहां के रहने वाले हैं आरोपी

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आये चारों आरोपियों में से मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो पेशे से ऑटो ड्राइवर है. जबकि सागर शर्मा यूपी का रहने वाला है. वहीं, नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है. खबर है कि उसके पिता की मिठाई की दुकान है. जबकि, अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर में रहता है. सभी साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सभी ने मिलकर संसद में स्मोक स्टिक जलाने की साजिश रची थी.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: रामपुर में आजम खान को चुनौती देना आसान नहीं, फिर भी मैदान में कूदने वाले आकाश सक्सेना कौन हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें