लाइव अपडेट
शहजाद पूनावाला बोले- वक्फ विधेयक का मुस्लिम समाज के लोग करते हैं तहे दिल से स्वागत
वक्फ(संशोधन) विधेयक, 2024 पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, इस विधेयक से सभी और मुस्लिम समाज के लोग तहे दिल से स्वागत करते हैं. ये एक सुशासन समर्थक, प्रो पारदर्शिता, प्रो महिला. प्रो गरीब मुस्लिम कदम है, ये भ्रष्टाचार विरोधी, भू-माफिया विरोधी है इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं. इसमें पारदर्शिता है. कांग्रेस की तृष्टिकरण की राजनीति के चलते जिस प्रकार से असीमित ताकतें वक्फ बोर्ड या वक्फ कानून में थी वो ताकते संविधान सम्मत में नहीं थी. आज सभी मुस्लिम इस वक्फ(संशोधन) विधेयक के पक्ष में है.
दिल्ली हज कमिटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा- वक्फ बोर्ड के अधिनियम में संशोधन महत्वपूर्ण कदम
वक्फ(संशोधन) विधेयक, 2024 पर दिल्ली हज कमिटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, वक्फ बोर्ड के अधिनियम में संशोधन एक पारदर्शी, जवाबदेही और समान प्रतिनिधित्व की व्यवस्था के साथ एक प्रभावी कानून बनाने की ओर बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. इस संशोधन के तहत मुस्लिम समाज के सभी वर्गों की भागीदारी का इंतजाम किया गया है. 21वीं सदी की जो सबसे महत्वपूर्ण मांग है, महिलाओं के समावेश की बात की गई है, तो विपक्ष को इसमें क्या समस्या है. क्या वे महिला विरोधी हैं? दूसरी बात है वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग न हो.
LJP रामविलास पार्टी ने वक्फ विधेयक का किया समर्थन
वक्फ(संशोधन) विधेयक, 2024 पर LJP(रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने कहा, हमारी पार्टी इस बिल के समर्थन में है क्योंकि हमारी पार्टी के संस्थापक (रामविलास पासवान) शुरू से ही अल्पसंख्यक के लिए एक बुलंद आवाज़ रहे हैं. हम आज भी वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में हैं. अगर यह बिल कमिटी के पास जाती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.
अभी गलती सुधारने का वक्त : किरेन रिजिजू
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड को लेकर कई उदाहरण दिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी गलती सुधारने का वक्त है.
वक्फ बोर्ड का कंप्यूटरीकरण करने की जरूरत: किरेन रिजिजू
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड को लेकर बनी जेपीसी की सिफारिशें भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि इनका ध्यान बस इसी में है कि किसे मुतल्लवी बनाना है, किसे हटाना है. वक्फ की संपत्तियों को सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया है. वक्फ बोर्ड का कंप्यूटरीकरण करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि म्यूटेशन रेवेन्यू रिकॉर्ड में होना चाहिए.
यूपीए के समय में सच्चर कमेटी आपने ही बनाई : किरेन रिजिजू
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पर कहा कि यूपीए के समय में सच्चर कमेटी आपने ही बनाई थी. इस कमेटी ने कहा था कि वक्फ की जो संपत्तियां हैं, उनसे आमदनी जो बताई गई है, वह सटीक नहीं है. आज जो बिल पेश किया जा रहा है, वह सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप ही है.
जो कांग्रेस नहीं कर पाई वो हम कर रहे हैं, किरेन रिजिजू ने कहा
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पर कहा कि बिल में बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है. जो कांग्रेस नहीं कर पाई वो हम कर रहे हैं.
वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है: किरेन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल का समर्थन कीजिए, करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी. वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.
संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं किया गया : किरेन रिजिजू
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ़ विधेयक पर कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है तथा संविधान के किसी भी अनुच्छेद का उल्लंघन नहीं किया गया है.
वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है: किरेन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल का समर्थन कीजिए, करोड़ों लोगों की दुआएं मिलेंगी. वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है.
किसी का हक हम छीन नहीं रहे : किरेन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि किसी का हक हम छीन नहीं रहे हैं, बल्कि बिल का मकसद हक देना हैं. बिल के प्रावधान से किसी धर्म में दखल नहीं. बिल किसी के अधिकार पर चोट नहीं करता है. बिल से संविधान का उल्लंघन नहीं.
मेरी बातों से विपक्ष का भ्रम दूर होगा: किरेन रिजिजू
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरी बातों से विपक्ष का भ्रम दूर होगा. मुझे यकीन है कि सभी इस बिल का समर्थन करेंगे.
शिव सेना (शिंदे गुट) ने किया बिल का समर्थन
शिव सेना (शिंदे गुट)सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बिल का समर्थन कर रहे हैं. विपक्ष बिल को लेकर राजनीति कर रहा है. वह नहीं चाहत कि मुसलमानों की भलाई हो.
हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे: टीएमसी
वक्फ बिल का टीएमसी ने विरोध किया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी इस बिल को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में कदम बताया. उन्होंने कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.
क्यों भड़के अमित शाह जानें
अखिलेश यादव ने कहा कि लॉबी में सुना है कि कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं. हम इसका भी विरोध करेंगे. इस पर गृह मंत्री अमित शाह कुर्सी से उठे और कहा- अखिलेश यादव आप इस तरह की गोलमोल बातें सदन में नहीं कर सकते है. आप अध्यक्ष के अधिकारों के संरक्षक नहीं हो. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आसन पर, संसद की आंतरिक व्यवस्था पर कोई टिप्पणी न करें.
अखिलेश यादव के बयान पर भड़के अमित शाह
सपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को जगह क्यों दिया जा रहा है. बीजेपी हताश हो चुकी है. चंद लोगों को खुश करने के लिए यह बिल लाया गया है. अध्यक्ष के अधिकार के संबंध में अखिलेश यादव ने कुछ कहा जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए. शाह ने सपा सांसद के बयान पर आपत्ति जताई. अमित शाह ने कहा कि आप अध्यक्ष के अधिकार के रक्षक नहीं हैं.
अखिलेश यादव के बयान पर भड़के अमित शाह
सपा अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को जगह क्यों दिया जा रहा है. बीजेपी हताश हो चुकी है. चंद लोगों को खुश करने के लिए यह बिल लाया गया है. अध्यक्ष के अधिकार के संबंध में अखिलेश यादव ने कुछ कहा जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह भड़क गए. शाह ने सपा सांसद के बयान पर आपत्ति जताई. अमित शाह ने कहा कि आप अध्यक्ष के अधिकार के रक्षक नहीं हैं.
ये धर्म की आजादी पर हमला, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कानून में हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव किया जा रहा है. आप दुश्मन हैं मुसलमानों के...ये धर्म की आजादी पर हमला है.
सिस्टम की हत्या की जा रही है: मोहम्मद बशीर
केरल से मुस्लिम लीग के सांसद मोहम्मद बशीर ने बिल का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत ज्यादा अन्याय कर रही है. आप इसके जरिये सिस्टम की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. आप हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं. हम देश को उस दिशा में नहीं जाने दे सकते हैं.
सुप्रिया सुले ने कहा-वक्फ बिल की जानकारी मीडिया से मिली
सुप्रिया सुले ने वक्फ बिल पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार की एक नई कार्यप्रणाली देखने को मिल रही है. ये संसद से पहले मीडिया को जानकारी देते हैं. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस बिल को सर्कुलेट किया गया है. इसे 6 तारीख को ही लोकसभा के पोर्टल पर सर्कुलेट कर दिया गया था. सभी सांसद चेक कर लें.
बिल को पूरी तरह से वापस लिया जाए: सुप्रिया सुले
एनसीपी (शरद गुट)सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस बिल को अभी लाने की क्या जरूरत पड़ गई ? बिल को पूरी तरह से वापस लिया जाए. या नहीं तो इसे स्टैंडिंग कमिटी के पास भेजा जाए.
हम बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं : सपा सांसद मोहिबुल्ला
रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्ला ने चार धाम से लेकर तमाम हिंदू मंदिरों की कमेटियों का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी लिखा गया है कि केवल सिख ही सदस्य होगा. फिर मुसलमानों के साथ ये अन्याय क्यों? हम बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं जिसका खामियाजा हमें लंबे समय तक भुगतना होगा.
ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं, जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा
जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को हक है कि कानून बनाए. विपक्ष केवल भ्रम फैला रहा है. विपक्ष को मंदिर और संस्था में फर्क नहीं पता है.
ये समाज को बांटने का प्रयास : कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ये संविधान से मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. यह बिल फंडामेंटल राइट्स पर अटैक है. वक्फ भी एक धार्मिक संस्था है. ये समाज को बांटने का प्रयास है.
सपा ने कहा- मुस्लिमों के साथ ये अन्याय क्यों?
वक्फ बिल को संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया. इसके बाद कांग्रेस और सपा सांसदों ने अपनी बात रखी. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि मुस्लिमों के साथ ये अन्याय क्यों?
इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए: एलजेपी
वक्फ बिल पर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का स्टैंड सामने आया है. चिराग की पार्टी ने कहा है कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है लेकिन इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए.
यह बिल अधिकारों पर चोट : कांग्रेस
वक्फ बिल के लोकसभा में पेश होने के बाद कांग्रेस ने कहा कि यह बिल अधिकारों पर चोट है.
वक्फ बिल लोकसभा में पेश
वक्फ बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है.
आरजेडी विधेयक का विरोध करेंगे: मीसा भारती
लोकसभा में आज पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि इंडिया गठबंधन दल और आरजेडी इस विधेयक का विरोध करेंगे. सरकार बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.
watch | On Waqf (Amendment) Bill, 2024 to be introduced in Lok Sabha today, RJD MP Misa Bharti says, "INDIA alliance parties and RJD will oppose this bill. The government is not talking on issues of unemployment, inflation... pic.twitter.com/OXMYUk73uz
— ANI (@ANI) August 8, 2024
किसी धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए, वक्फ मामले पर महुआ माजी ने कहा
लोकसभा में पेश किए जाने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि किसी धर्म विशेष को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
watch | On Waqf (Amendment) Bill, 2024 to be introduced in Lok Sabha today, JMM MP Mahua Maji says, "A particular religion should not be targeted..." pic.twitter.com/Hqo3AkUtct
— ANI (@ANI) August 8, 2024
वक्फ बिल लोकसभा में दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि वक्फ बिल लोकसभा में दोपहर 1 बजे पेश किया जाएगा.
मैं दुखी मन से...: जगदीप धनखड़
राज्यसभा में विपक्ष के कुछ सदस्यों के आचरण से दुखी होकर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह कुछ समय के लिए आसन पर बैठने में खुद को सक्षम नहीं पा रहे हैं. ‘‘मैं दुखी मन से....’’यह कहते हुए सभापति धनखड़ आसन से उठ कर चले गए और फिर उपसभापति हरिवंश से सदन की कार्यवाही का संचालन किया.
राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
राज्यसभा से विनेश फोगाट मामले को लेकर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें जानना था कि आखिर कौन है उस चीज के पीछे. विपक्ष मामले पर चर्चा चाहता है.
मेरा अपमान किया जा रहा है: सभापति जगदीप धनखड़
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरा अपमान किया जा रहा है. सदन में रोज-रोज अपमान किया जा रहा है. मैं अपने आप को यहां सक्षम नहीं पा रहा हूं.
राज्यसभा में पहलवान विनेश फोगाट का मामला उठा, नाराज हुए सभापति जगदीप धनखड़
राज्यसभा में पहलवान विनेश फोगाट का मामला उठा. इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुर्सी को चैनौती दी जा रही है. यह कहकर सभापति अपनी कुर्सी से उठ गए. वे कांग्रेस सांसदों से नाराज नजर आए.
सदन की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष आज महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर सकता है.
राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचे
लोकसभा नेता राहुल गांधी कांग्रेस सांसदों की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं.
watch | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Parliament to attend the meeting of Congress MPs here. pic.twitter.com/kzcAm28vtn
— ANI (@ANI) August 8, 2024
यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला: कांग्रेस सांसद के सुरेश
सरकार द्वारा आज लोकसभा में वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद के सुरेश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हमें बताया कि सरकार आज प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पेश करेगी. कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी (एससीपी), समाजवादी पार्टी और डीएमके समेत विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया. हमने बैठक में कहा कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है.
watch | On Government to introduce Waqf Act Amendment Bill in Lok Sabha today, Congress MP K Suresh says, "Yesterday in the meeting of the Business Advisory Committee, Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju told us that the government will introduce the Waqf Act Amendment… pic.twitter.com/uMSzUJ8xri
— ANI (@ANI) August 8, 2024
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया है.
parliamentmonsoonsession | Congress MP Hibi Eden gives notice in Lok Sabha to oppose the Waqf Act Amendment Bill pic.twitter.com/u2lT15XvUW
— ANI (@ANI) August 8, 2024
हम निश्चित रूप से इसका पुरजोर विरोध करेंगे: सांसद ईटी मोहम्मद बशीर
सरकार द्वारा आज लोकसभा में वक्फ अधिनियम संशोधन विधेयक पेश किए जाने पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद ईटी मोहम्मद बशीर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह आज पेश किया जा रहा है और हम निश्चित रूप से इसका पुरजोर विरोध करेंगे. मुझे लगता है कि इस मामले में सभी एकजुट हैं.
watch | On Government to introduce Waqf Act Amendment Bill in Lok Sabha today, Indian Union Muslim League (IUML) MP ET Muhammed Basheer says, "It is going to be tabled today and we will surely oppose it vehemently. I think everybody is united in this... I feel that some of them… pic.twitter.com/T1oxMovgHs
— ANI (@ANI) August 8, 2024
लोकसभा में पेश होगा वक्फ विधेयक
वक्फ विधेयक सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी. विपक्षी दलों ने सरकार से आग्रह किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को पेश किए जाने के बाद इस पर गौर करने के लिए इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए. वहीं , सरकार ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में कहा कि वह सदन की भावना का आकलन करने के बाद इस पर फैसला करेगी.
कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक
आज सुबह 10 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक होने वाली है. इस बैठक की राहुल गांधी अध्यक्षता करेंगे.