Parliament Winter Session: लोकसभा में शून्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद ने संभल हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया, ”यह जिले के सौहार्द को खत्म करने की एक सुनियोजित साजिश है.” यादव ने आगे कहा कि संभल मस्जिद सर्वेक्षण और उसके बाद हुई हिंसा यूपी उपचुनावों के दौरान गलतियों से ध्यान हटाने के लिए की गई. एक पक्ष को सुने बिना सर्वे के आदेश दिए गए. ये सरकार संविधान को नहीं मानती है. संभल में भाई चारे को गोली मारी गई. मामले में हत्या का केस चले.
इससे पहले, राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने संभल मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि पूरा संभल छावनी में बदल गया है. संभल में गोलियां चली. इसके बाद सपा सांसद ने कहा कि बगल में जिलों में वोट डालने से रोका गया.
घुसपैठ करवाती है बंगाल सरकार: बीजेपी सांसद
पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य की टिप्पणी कि बंगाल सरकार राज्य में “घुसपैठ” की अनुमति देती है. रोहिंग्याओं का स्वागत करती है. इस पर सदन में थोड़ी देर के लिए हंगामा हुआ. उपसभापति हरिवंश ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने टिप्पणी का जोरदार विरोध किया.
अदाणी मामले को लेकर प्रदर्शन
सत्र शुरू होने से पहले संसद परिसर के अंदर अदाणी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, ”हम सदन चलाने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. जनता हमसे उम्मीद करती है कि हम यहां उनकी आवाज मजबूती से उठाएंगे. यदि सरकार सदन चलाना चाहती है तो वह चलेगा. अगर वे ऐसा नहीं चाहते हैं तो फिर साजिश क्या है, यह सबको पता है. सदन चलाना हमारी जिम्मेदारी नहीं है, जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, वे इसके लिए जिम्मेदार हैं.”
किन मुद्दों पर कांग्रेस ने सदन में दिया नोटिस
- कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने अदाणी मामले पर जेपीसी के गठन पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.
- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
- कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने गुजरात स्थित ख्याति अस्पताल विवाद पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
- कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए तत्काल इमरजेंसी रिलीफ फंड आवंटन के अनुरोध पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
संसद में गतिरोध खत्म
संसद में पांच दिन से जारी गतिरोध खत्म हो चुका हैं. गतिरोध के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बात की. बैठक के बाद विपक्षी दल के नेता चर्चा के लिए तैयार हो गए. सभी दलों ने शांति से सदन चलाने पर सहमति जताई.
Read Also : Parliament: दूसरे सप्ताह भी संसद में नहीं हो सका कोई काम, मंगलवार से सुचारू संचालन के आसार