Parliament Winter Session: बाबा साहेब अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने दोनों सदनों में जमकर बवाल काटा. सदन के बाहर भी कांग्रेस समेत अन्य दलों के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी दौरान राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह से माफी मांगने को कहा है.
खरगे ने शाह को बर्खास्त करने की मांग
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान शाह ने जो टिप्पणी की थी उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि अगर वह वास्तव में अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो उन्हें आधी रात तक शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए। खरगे ने कहा कि “हम मांग करते हैं कि अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और अगर पीएम मोदी को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर पर भरोसा है तो उन्हें आधी रात तक बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्हें कैबिनेट में रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए तभी लोग चुप रहेंगे, अन्यथा लोग विरोध करेंगे. लोग डॉ. बीआर अंबेडकर के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.”
लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान के खिलाफ कांग्रेस सदन में जमकर बवाल काटा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान किया है.
अमित शाह का क्या था बयान
कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे सांसदों का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है. मंगलवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि कांग्रेस जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाती. इस बयान को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं.
किरेन रिजीजू ने कहा- शाह के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है कांग्रेस
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने राज्यसभा में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सांसदों पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतिहास से बाबा साहेब के नाम को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री के संबोधन की सिर्फ एक छोटी सी क्लिप निकालकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है. रिजीजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुद्दे को लेकर राजनीति कर रही है. शाह के संबोधन को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
बता दें, बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के बीच थोड़ी देर सदन की कार्यवाही चली, लेकिन कुछ ही देर में इसे दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद दोबारा जब सदन चालू हुआ तब भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. भारी हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
हंगामे के बाद राज्यसभा भी स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामे भी शुरू हो गया. हंगामे के कारण ऊपरी सदन की कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद जब दोबारा राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो फिर विपक्षी नेताओं ने हंगामा कर दिया. इसके बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही को कल यानी गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Also Read: अमित शाह बोले- सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता, इस्तीफे की मांग पर क्या कहा?