11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patparganj Vidhan Sabha: आप के अवध ओझा के लिए राह नहीं है आसान

दिल्ली की हॉट सीट माने जाने वाली पटपड़गंज में इस बार आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षक अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा ने पिछले चुनाव में सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रवींद्र नेगी और कांग्रेस ने इलाके से पूर्व विधायक रहे अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है.

Patparganj Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा को लेकर प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने भी अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव में पार्टियों ने सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार का चयन किया है. दिल्ली की हॉट सीट पटपड़गंज में इस बार आम आदमी पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह शिक्षक अवध ओझा को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा ने पिछले चुनाव में सिसोदिया को कड़ी टक्कर देने वाले रवींद्र नेगी और कांग्रेस ने इलाके से पूर्व विधायक रहे अनिल चौधरी को मैदान में उतारा है.पिछली बार आप नेता मनीष सिसोदिया कठिन मुकाबले में चुनाव जीते थे. इस बार पार्टी ने सिसोदिया की सीट बदलकर नये उम्मीदवार को मौका दिया है.

इस इलाके में उत्तराखंडी मतदाताओं की संख्या लगभग 20 फीसदी है. वेस्ट विनोद नगर, ईस्ट विनोद नगर और चंदन विहार इलाके में उत्तराखंडी लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी उत्तराखंडी होने के साथ पार्षद रह चुके हैं और इलाके में उनकी अच्छी पहचान है. लोगों की लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले नेगी की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने एक बार उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. 


इस इलाके में लगभग 30 फीसदी पूर्वांचली मतदाता भी है. इसी मतदाता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस की ओर से अनिल चौधरी स्थानीय हैं और गुर्जर मतदाताओं के साथ ही अल्पसंख्यक मतदाताओं पर उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है. 


स्थानीय समस्याओं का है अंबार

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के तहत कई सोसाइटी के अलावा अस्थायी कॉलोनी भी है. अन्य क्षेत्रों की तरह इस इलाके में साफ-सफाई, गलियों के अंदर सड़कों की खराब स्थिति, पार्क के बदहाल हालात, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही सड़कों पर आवारा पशुओं को लेकर भी लोगों की काफी शिकायत है. कई इलाके में पानी की गंभीर समस्या है. यह काफी सघन इलाका है. स्थानीय निवासी रवि नेगी का कहना है कि इलाके में सीवर की समस्या है. पीने के लिए साफ पानी नहीं आता है. सड़कों की स्थितिकाफी जर्जर है. मोहल्ला क्लिनिक में साफ-सफाई नहीं होती है और जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं है. 


मौजूदा सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य के दावे जमीनी हकीकत से काफी दूर है. बिहार के रहने वाले राकेश कुमार का कहना है कि मौजूदा सरकार मुफ्त बिजली और पानी देने का दावा कर रही है, लेकिन मकान मालिक किराएदार से 8 रुपये प्रति यूनिट के दर से बिजली का पैसा वसूल करते हैं. सरकार की योजना का लाभ मकान मालिकों को मिल रहा है, लेकिन आम लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में इलाके में साफ-सफाई की स्थिति खराब हुई है और शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है.


 रविंद्र नेगी हर समय लोगों की समस्या दूर करने के लिए उपलब्ध रहते हैं और इस बार लोगों की पहली पसंद वही हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हुई मुलाकात के दौरान भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने कहा कि इस बार इलाके की जनता बदलाव के मूड में है. हार के डर से मनीष सिसोदिया ने क्षेत्र बदल लिया. मौजूदा आप प्रत्याशी की इस इलाके में कोई पहचान नहीं है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने के लिए लोग तैयार है. गौरतलब है कि जिस पार्टी की इस सीट पर जीत मिली है, दिल्ली में उसी पार्टी की सरकार बनी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें