14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir:महबूबा ने फिर अलापा पाकिस्तानी राग, बोलीं- कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए PAK संग हो बातचीत

Jammu Kashmir: पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ बातचीत करने पर जोर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने इस संबंध में पूर्व सीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया.

Jammu Kashmir: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने पर जोर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के मसले को हल करने और दोनों देशों के रिश्तों को अच्छा करने की बात कही, तो यह होना चाहिए.

भारत-पाक मिलकर कश्मीर का हल निकालें, तो अच्छा होगा: महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में इसके साथ ही कहा कि ऐसा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय भी हुआ था. उस दौरान कश्मीर मुद्दे पर दोनों देशों ने बैठकर बात की थी. पीडीपी प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा कि एक बार फिर वैसे ही दोनों देश जम्मू-कश्मीर का हल निकालें, तो यह देश के लिए भी अच्छा होगा.


महबूबा ने बताया, कैस हल होगा कश्मीर का मसला

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बेहद तंग बताते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा ऐसे हल नहीं होगा. आप इसे जेल में तब्दील कर दें. आए दिन यहां पर गोलियां चलती हैं और मुठभेड़ होती है. इन कदमों से कश्मीर का मुद्दा कभी नहीं सुलझने वाला है. पीडीपी प्रमुख ने कहा कि इसके लिए खुले मन से कश्मीरियों को विश्वास में लिया जाना बेहद जरूरी है. एक जमाने में भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इंसानियत, जम्हूरियत व कश्मीरियत की बात की थी. अगर केंद्र सरकार बाजपेयी जी को अपना आदर्श मानती है, तो कश्मीर के मुद्दे में सुलझाने के लिए सकारात्मक मन से आगे आये.

Also Read: ‘आजादी के आंदोलन में हिमाचल प्रदेश की अहम भूमिका’, मंडी की वर्चुअल रैली में बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें