25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pegasus Spyware: राहुल गांधी की विपक्षी दलों के साथ बैठक, सदन में तेज होगी जांच की मांग

Pegasus Spyware सदन शुरू होने से पहले राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. मंगलवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस संसदीय दल के दफ्तर में राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के टॉप नेताओं के साथ बैठक हुई.

पेगासस जासूसी मामले पर मानसून सत्र में जोरदार हंगामा जारी है. अब राहुल विपक्षी दलों की बैठक में नयी रणनीति के साथ इस मुद्दे को सदन में उठाने की योजना बना रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नौ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ पेगासस जासूसी मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देंगे.

सदन शुरू होने से पहले राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. मंगलवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस संसदीय दल के दफ्तर में राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के टॉप नेताओं के साथ बैठक हुई.

Also Read: Covishield Vacine : कोविशील्ड ने संक्रमण के खतरे को 93 फीसद और मौत के खतरे को 98 फीसद किया है कम : शोध

बैठक में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके जे कनिमोझी और टी आर बालू, एनसीपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना के अरबिंद सावंत और नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, बसपा के रितेश पांडेय और आरएसपी के एन के रामचन्द्रन, आईयूएमएल के मोहमद बशीर शामिल थे. बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी भरोसा दिया है कि वो इस मामले पर स्थगन प्रस्ताव लायेगी टीएमसी का कोई नेता इस मीटिंग में शामिल नहीं था.

Also Read: Covid Vaccine For Children : बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगी Covovax, ट्रायल की मिली इजाजत

विपक्षी दल इस मुद्दे पर एक साथ आने की रणनीति बना रहे हैं. सरकार पर इसे लेकर दबाव बनाने की रणनीति है. सोमवार को लोकसभा में हंगामे के दौरान दो विधेयकों को पारित कराने के सरकार के कदम से विपक्षी दलों में भी नाराजगी है. राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर लगातार जांच की मांग की है. उन्होंने कहा, इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें