छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर चढ़ें सियासी पारे के बीच बीच आज इस पर बड़ा फैसला सीएम भूपेश बघेल ले सकते हैं. दरअसल आज छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक होनी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का फैसला लिया जा सकता है. बात दें कि पिछले दिनों पूरे प्रदेश में वैट कम करने की मांग को लेकर बीजेपी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ कैबिनेट की आज रायपुर में बैठक होगी. बैठक में पेट्रोल-डीजल, धान खरीद, विधानसभा के शीतकालीन सत्र और शत-प्रतिशत स्कूल खोलने पर वैट के मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
CM Bhupesh Baghel-led Chhattisgarh cabinet to hold a meeting today in Raipur. Issues of VAT over petrol-diesel, paddy procurement, the winter session of the Assembly and 100% opening of schools are likely to be taken up for discussion in the meeting.
(File pic) pic.twitter.com/Fq25uPI335
— ANI (@ANI) November 22, 2021
पेट्रोल डीजल पर सियासी पारा गरम
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पिछले दिनों बीजेपी ने प्रदेशभर में चक्का जाम किया. राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड वाले घड़ी चौक पर बीजेपी ने करीब एक घंटे तक चक्का जाम किया जिससे यातायात ठप रही.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों की स्थिति क्या है?
केंद्र सरकार ने जैसे ही पेट्रोल- डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम की कई राज्यों ने भी अपनी तरफ से लगाए जाने वाले वैट में भी कटौती कर दी इसमें वो राज्य रहे जिनमें बीजेपी या बीजेपी गठबंधन की सरकारें थी. लेकिन झारखंड-छत्तीसगढ़ जैसे गैर बीजेपी राज्यों ने वैट में अब तक कमी नहीं की है. हालांकि अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार चढ़ाव के बाद भी भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि सीएम बघेल ने पिछले दिनों वित्त मंत्री के साथ वीडियो कांफेंस में भी पेट्रोल डीजल पर सेस को खत्म करने की मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत दूसरे राज्यों की तुलना में कम रहेगी. 22 नवंबर यानी आज कैबिनेट की बैठक में पड़ोसी राज्यों की दरों से तुलना करते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.