नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पीयूष गोयल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की ओर से पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे पीयूष गोयल की बात करें तो उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज किया. उन्होंने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भूषण पाटिल को 3,57,608 मतों से पराजित किया. गोयल को 6,80,146 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पाटिल को 3,22,538 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
जानें पीयूष गोयल के बारे में खास बातें
- पीयूष गोयल की बात करें तो वो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और इस वक्त केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
- गोयल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं और पहली बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
- पीयूष गोयल का जन्म 13 जून 1964 को हुआ है और वह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रहने वाले हैं.
- गोयल ने मुंबई विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. इसके अलावा अपनी स्कूली शिक्षा माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से उन्होंने की.
- पीयूष गोयल का नाता राजनीतिक परिवार से है. दरअसल, उनकी मां चंद्रकांता गोयल महाराष्ट्र से तीन बार विधायक चुनी गईं. वहीं उनके पिता का नाम वेद प्रकाश गोयल है, जो 2001 से 2003 तक वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे.
- अपने 35 साल के राजनीतिक करियर के दौरान पीयूष गोयल बीजेपी में विभिन्न स्तरों पर कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे.
- पीयूष गोयल राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी गोयल रह चुके हैं.
- पीयूष गोयल की पत्नी का नाम सीमा है, जो एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनके दो बच्चे हैं- ध्रुव और राधिका.
करियर की शुरुआत एक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में की
अब केंद्रीय मंत्री का पद संभाल रहे पीयूष गोयल ने अपने करियर की शुरुआत एक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में की थी. उन्होंने देश के सबसे बड़े कमर्शियल बैंक भारतीय स्टेट बैंक के 2001-2004 और बैंक ऑफ बड़ौदा के 2002-2004 तक बोर्ड में काम किया और बेहतर करके दिखाया. यही नहीं, गोयल फाइनेंस पर स्थायी समिति और रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी पीयूष गोयल रह चुके हैं.