17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi 8 years: नरेंद्र मोदी के इन फैसलों ने बदली भारत की तस्वीर, इस तरह बन गये ग्लोबल लीडर

PM Modi 8 years : आठ सालों में उन्होंने अपने चुनावी वादे तो निभाये ही, देश और जनता के हित में कई बड़े और दूरगामी फैसले भी लिये. देखते ही देखते मोदी ग्लोबल लीडर बन गये. मोदी सरकार के बड़े फैसलों की एक झलक यहां पर देखिए.

PM Modi 8 years: देश में चारों ओर भ्रष्टाचार की गूंज थी. एक के बाद एक स्कैम सामने आ रहे थे. तब भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित किया. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र दामोदार मोदी ने कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के खिलाफ चुनावी अभियान की कमान संभाली. आखिरकार वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी. संसद की दहलीज पर मत्था टेकने वाले नरेंद्र मोदी ने सरकार चलाने का अंदाज ही बदल दिया. एक के बाद एक कई साहसिक फैसले लिये और अपने 8 साल के कार्यकाल में ग्लोबल लीडर के रूप में उभरे. उन्होंने विश्व को कोरोना से लड़ने का मंत्र दिया, तो चीन की चालबाजियों की काट भी दी. 26 मई 2022 को सरकार की आठवीं सालगिरह है. आठ सालों में उन्होंने अपने चुनावी वादे तो निभाये ही, देश और जनता के हित में कई बड़े और दूरगामी फैसले भी लिये. देखते ही देखते मोदी ग्लोबल लीडर बन गये. मोदी सरकार के बड़े फैसलों की एक झलक यहां देखिए.

GST : वन नेशन, वन टैक्स

टैक्स सुधार की दिशा में नरेंद्र मोदी की सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लागू किया. आज देश में टैक्स कलेक्शन के कई रिकॉर्ड स्थापित हो चुके हैं.

तीन तलाक की प्रथा खत्म

देश में मुस्लिमों में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने का साहसिक फैसला नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया. हालांकि, इसका काफी विरोध हुआ, लेकिन सरकार के अडिग रुख की वजह से संसद में कानून पारित करके इस सामाजिक बुराई को दूर किया.

ONOR: वन नेशन वन राशन

मोदी सरकार के कार्यकाल में ही वन नेशन वन राशन कार्ड लागू हुआ. यानी अब आप जहां भी जायेंगे, राशन कार्ड आपके साथ जायेगा. जहां आप रहेंगे, वहीं आपको उस कार्ड पर राशन मिलेगी. प्रवासी भारतीयों के लिए यह फैसला बहुत फायदेमंद साबित हुआ है.

Air Strike: एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को सिखाया सबक

बार-बार घुसपैठ करने और भारतीय जवानों पर हमला करने वाले पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाया. मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक करके वहां चल रहे आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. पाकिस्तान को अब भी उसका दर्द महसूस होता है.

OROP: वन रैंक वन पेंशन

सैन्यकर्मियों की लंबे अरसे से लंबित मांग को मोदी सरकार ने पूरा किया. वन रैंक वन पेंशन की सैनिकों की मांग को पूरा किया और उसके लिए बजट भी आवंटित किया.

चीन को सिखाया सबक

डोकलाम हो या गलवान घाटी. हर जगह चीन को मोदी सरकार ने करारा जवाब दिया. गलवान घाटी में जब चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की हाथापायी हुई, तो भारतीय सैनिकों ने चीन को अपनी ताकत का एहसास कराया.

अनुच्छेद 370 को किया समाप्त

भारतीय जनता पार्टी अपने हर घोषणा पत्र में वादा करती थी कि सत्ता में आने पर वह अनुच्छेद 370 को खत्म करके जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनायेगी. मोदी सरकार को जब दूसरी बार पूर्ण बहुमत मिला, तो उसने कुछ ही दिनों बाद अनुच्छेद 370 को समाप्त करके जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश में तब्दील कर दिया. हालांकि, मोदी सरकार ने आश्वासन दिया है कि जब हालात सामान्य हो जायेंगे, डीलिमिटेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी, तो जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा फिर से बहाल कर दिया जायेगा. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

सुधारों की लंबी लिस्ट

मोदी सरकार ने देश में कई सुधार किये. गरीब परिवारों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा देने वाला आयुष्मान कार्ड दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घर बने. उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर मिले, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये मिले. गांव-गांव तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचायी गयी, तो नल-जल योजना के तहत घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम चल रहा है.

बिजनेस का बदला अंदाज

मोदी सरकार ने बिजनेस के अंदाज को भी बदल दिया. इज ऑफ डूइंग बिजनेस 2.0 और वैश्विक नवीकरण इंडेक्स में भारत को ऊपर लाये, तो विदेशी निवेश के मामले में भारत को दुनिया का सबसे बेहतरीन जगह बनाया. वर्ष 2020-21 में 80 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ.

बिजनेस फ्रेंडली माहौल बना

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह सोशलिस्ट दौर के पंचवर्षीय योजना मॉडल से इतर फ्री मार्केट ग्लोबल मेट्रिक में बदला, जो एक दो साल नहीं, बल्कि 25 साल के बाद की योजना लेकर चलता है. मोदी सरकार के कार्यकाल में कॉर्पोरेट टैक्स तार्किक हुए. टैक्स टेरेरिज्म और रेट्रोस्पेक्टिव टैक्सेशन से बिजनेस फ्रेंडली माहौल बना.

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान

कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान जब पूरी दुनिया तबाह थी, तब भारत ने न केवल वैक्सीन का निर्माण किया, बल्कि दुनिया के 100 से अधिक देशों के करोड़ों लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करवाये. भारत में अपने नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान चलाया गया. अब लोगों को बूस्टर डोज भी दिये जा रहे हैं. अब तक 193 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को लग चुकी है. कोरोना से निबटने में पीएम मोदी ने विश्व के अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों का भी मार्गदर्शन किया.

स्टार्टअप के मामले में दुनिया का तीसरा देश बना भारत

भारत का शिक्षित और स्किल्ड युवा उद्यमी जोखिम लेने से घबराता नहीं. इसकी वजह यह है कि उसके लिए एक अनुकूल इकोसिस्टम तैयार हो चुका है. स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश बन चुका है.

अर्थव्यवस्था का डिजिटाइजेशन

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था के डिजिटाइजेशन का बड़ा अभियान चलाया. आज स्थिति यह है कि दुनिया के विकसित देशों से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया में जितना डिजिटल ट्रांजैक्शन होता है, उसका 40 फीसदी सिर्फ भारत में होता है. पीएम मोदी का दावा है कि डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देने की वजह से रिश्वतखोरी कम हुई है. सरकार और नागरिक के बीच जो बिचौलिये होते थे, उस प्रथा को समाप्त करने के लिए सरकार ने सीधे लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर करना शुरू किया.

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान कूटनीति का दिया परिचय

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान जब पूरी दुनिया दो ध्रुव में बंट रही थी, तब नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने तटस्थ रुख अपनाया. अमेरिका के दबाव के आगे भी बिना झुके हुए रूस और अमेरिका दोनों से दोस्ती कायम रखी. रूस को यूक्रेन से बातचीत के जरिये विवाद को सुलझाने का सुझाव दिया. साथ ही युद्ध रोकने का आह्वान भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें