22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga Day: बोले PM मोदी- M-Yoga ऐप आयेगा, कई भाषाओं में होगा योग का वीडियो

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सुबह 6.30 बजे एक कार्यक्रम को संबोधित किया. साल 2021 का योग दिवस का विषय 'स्वास्थ्य के लिए योग' है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है. मोदी ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और निगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. कोरोना काल में योग एक आशा की किरण बनकर उभरा है.

लाइव अपडेट

M-Yoga ऐप होगा लॉन्च, कई भाषाओं में योग प्रशिक्षण का वीडियो होगा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो.आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस ने WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे.

योग हमें एक खुशहाल जीवन जीने का तरीका देता है

मोदी ने कहा कि अगर मानवता के लिए कोई खतरा है, तो योग अक्सर हमें समग्र स्वास्थ्य का मार्ग देता है. योग हमें एक खुशहाल जीवन जीने का तरीका भी देता है. मुझे विश्वास है कि योग जनता की स्वास्थ्य देखभाल में निवारक, साथ ही साथ प्रोत्साहक भूमिका निभाना जारी रखेगा.

निगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है योग

प्रधानमंत्री ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और निगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है.

योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य देता है

भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है. इसीलिए, योग में फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ पर इतना जोर दिया गया है.

आत्मबल का माध्यम बना योग

मोदी ने कहा कि जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था. हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना.

योग दिवस कई देशों का सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व है

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व है. इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे. लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है.

कोरोना में योग बना उम्मीद की एक किरण : मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हो लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन थोड़ी ही देर में

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. साल 2021 का योग दिवस का विषय 'स्वास्थ्य के लिए योग' है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें