प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7, क्वाड समूह समेत प्रमुख बहुपक्षीय शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए आज यानी शुक्रवार को जापान रवाना हो गये हैं. जापाना के अलावा पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे. पीएम मोदी छह दिवसीय यात्रा गये हैं. पीएमओ के मुताबिक, अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह शिखर सम्मेलनों में विश्व के दो दर्जन से अधिक नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिनमें द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 19 मई की सुबह अपनी यात्रा के पहले चरण के लिए जापान के शहर हिरोशिमा के लिए रवाना होंगे, जहां वह दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
पीएम किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात- पीएम मोदी: पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर जापान जा रहे हैं. जापान जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इसके शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. वहीं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापानी प्रेसीडेंसी के तहत जी 7 में भाग लेने के लिए हिरोशिमा, जापान के लिए रवाना होऊंगा. भारत-जापान शिखर सम्मेलन के लिए हाल की भारत यात्रा के बाद प्रधान मंत्री किशिदा से फिर से मिलना खुशी की बात होगी.
I will leave for Hiroshima, Japan to attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan. It will be a pleasure to meet Prime Minister Kishida again after his recent visit to India for the India – Japan Summit: Prime… pic.twitter.com/SOw2oyszGG
— ANI (@ANI) May 19, 2023
कई मुद्दों पर होगी चर्चा: विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि भारत तीन औपचारिक सत्र में हिस्सा लेगा, जिसमें प्रथम दो सत्र 20 मई को और तीसरा सत्र 21 मई को आयोजित किया जाएगा. प्रथम दो सत्र के विषय खाद्य एवं स्वास्थ्य और लैंगिक समानता तथा जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण होगा. वहीं, शांतिपूर्ण, टिकाऊ एवं प्रगतिशील विश्व जैसे विषयों को तीसरे सत्र में शामिल किया गया है.
पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता: विदेश सचिव ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उन्होंने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी. हिरोशिमा में प्रधानमंत्री मोदी, महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. क्वात्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, जापान से पोर्ट मोरेस्बी की यात्रा करेंगे, जहां वह 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे.
पहली बार कोई भारतीय पीएम करेंगे पापुआ न्यू गिनी की यात्रा: गौरतलब है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी. साल 2014 में स्थापित किए गए एफआईपीआईसी में भारत और 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं – जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप सम्मिलित हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के दौरान मोदी 24 मई को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.