20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट में 1260 करोड़ के टर्मिनल का किया उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

PM Modi Inaugurates New Terminal Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया. एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

PM Narendra Modi: पीएम मोदी इस समय मिशन दक्षिण पर हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. केवल यहीं नहीं पीएम मोदी ने इसके बाद चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नये एकीकृत टर्मिनल भवन फेज-1 का उद्घाटन किया. जानकारी के लिए बता दें इस टर्मिनल को तैयार करने में 1,260 करोड़ रुपये की लागत आयी है. टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने एक रोड शो में भी हिस्सा लिया. अगर आप भी इस नये टर्मिनल भवन के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको इससे जुड़ी हर डिटेल देने वाले हैं.

टर्मिनल भवन फेज-1 की खासियत

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1,260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया.

  • एकीकृत भवन को खास तौर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए डिजाइन किया गया है.

  • सरकार ने कहा है- इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन से हवाई अड्डे की यात्री सेवा क्षमता 2.3 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 3 करोड़ यात्री की हो जाएगी.

  • नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम (रंगोली), साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शामिल हैं जो प्राकृतिक परिवेश को उजागर करते हैं.

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा कि स्तंभों को ताड़ के पेड़ के दृश्य प्रभाव के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

  • छत को रंगीन रोशनी से सजाया गया है, जो दक्षिण भारत के कोलम पैटर्न को दर्शाता है और छत का डिजाइन भरतनाट्यम से प्रेरित है.

Also Read: मिशन दक्षिण पर पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन की सौगात, नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन, चेन्नई में किया रोड शो
उद्घाटन के समय ये सभी थे मौजूद

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन सहित अन्य नेता इस दौरान उपस्थित थे. प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री स्टालिन का हाथ पकड़कर टर्मिनल के चारों ओर घूमते हुए देखा गया. इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते दिखे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें