24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahatma Gandhi Statue: पीएम मोदी के दौरे से पहले इटली में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, एक्शन में भारत

Mahatma Gandhi Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद अपने पहले विदेश दौरे पर 13 जून को इटली जाने वाले हैं. इधर पीएम के दौरे से पहले इटली में खालिस्तानियों ने बवाल काटा है.

Mahatma Gandhi Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से पहले बुधवार को खालिस्तानियों ने जबरदस्त बवाल काटा और महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ दिया. इस मामले में विदेश सचिव का भी बयान सामने आया है. मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद खालिस्तानियों ने खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने वाली घटना पर इतालवी अधिकारियों से बात हुई

इटली के मिलान में कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बारे में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, हमने इसकी रिपोर्ट देखी है और हमने इस मुद्दे को इतालवी अधिकारियों के समक्ष उठाया है. हम समझते हैं कि उचित सुधार पहले ही हो चुका है.

जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार 13 जून को इटली की यात्रा करेंगे. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा, यह शिखर सम्मेलन 14 जून को वहां आयोजित किया जाएगा, जहां भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह लगातार तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा होगी. इससे उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ भारत और वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा.

जी-7 शिखर सम्मेलन में छाया रहेगा यूक्रेन युद्ध और गाजा संघर्ष

इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाया रहने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी उनके देश पर रूसी आक्रमण पर एक सत्र में भाग लेने वाले हैं.

Also Read: Kuwait Fire : कुवैत की एक इमारत में आग लगने से 41 की मौत, कई भारतीय भी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें