9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

117वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- संविधान हमारा मार्गदर्शक 

PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार 29 दिसंबर को 117वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया.

PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 117वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया. यह 2024 का आखिरी एपिसोड था, क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं हो सका था. इससे पहले 116वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित हुआ था, जिसमें पीएम मोदी ने डिजिटल अपराध, स्वामी विवेकानंद, NCC और लाइब्रेरी जैसे विषयों पर चर्चा की थी. यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और इसका प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से होता है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में भी सुनाया जाता है.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 2025 अब नजदीक है, और इस वर्ष 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने संविधान को हमारे लिए मार्गदर्शक और गाइडिंग लाइट बताया, जिसके कारण आज वह हमसे संवाद कर पा रहे हैं.

क्या कहा पीएम मोदी ने?

मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है. संविधान हमारा मार्गदर्शक है, हमारा मार्गदर्शक है. इस वर्ष, 26 नवंबर को संविधान दिवस पर, भारत अपने संविधान को अपनाने के 75 वर्ष मनाएगा. इस मील के पत्थर का सम्मान करने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी अभियान नागरिकों को संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने के लिए आमंत्रित करता है, जिससे सामूहिक गौरव और एकता की भावना को बढ़ावा मिलता है. देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए एक विशेष वेबसाइट http://Constitution75.com बनाई गई है. आप संविधान को असंख्य भाषाओं में पढ़ सकते हैं और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं.”

कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल- PM Modi

मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं. जब हम कुंभ में भाग लेंगे, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेंगे. कुंभ आयोजन में पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा. AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी. कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है. इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है. श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, आवास और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी.”

मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज KTB-भारत हैं हम के बारे में जानते होंगे और अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है. KTB का मतलब है कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय. ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें उन वीरों और बहादुरों के बारे में बताते हैं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े पुरुष और महिलाएं जिनके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती. इसे दूरदर्शन और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. कृष, त्रिश और बाल्टीबॉय की ‘भारत हैं हम’ रेडियो सीरीज को 12 भाषाओं में आकाशवाणी नेटवर्क पर जरूर सुनें. हर रविवार सुबह 10.30 बजे.”

मन की बात के 117वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू जाता था. भक्ति गीत हों या रोमांटिक गाने, दुख भरे गाने, उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया. अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया. तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें