22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी जयंती पर आज राजघाट पहुंचे PM Modi, बापू को दी श्रद्धांजलि, स्कूली बच्चों संग लगाई झाड़ू

Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती पर कई प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी.

Gandhi Jayanti: आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर कई प्रमुख नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने गांधी जी को याद किया.

उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.” इसके साथ ही, पीएम मोदी गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए और स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर सफाई की.

इसे भी पढ़ें: हाइड्रोजन ट्रेन से रेलवे में बड़ा धमाका, भारत जल्द करेगा वैश्विक दिग्गजों की बराबरी!

पीएम मोदी ने एक्स पर स्कूली बच्चों के साथ सफाई करते हुए तस्वीरें साझा कीं और सभी को स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आग्रह किया. उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “गांधी जयंती पर आज अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान का हिस्सा बना. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज आप भी अपने आस-पास स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों में अवश्य भाग लें. आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी.” इसके साथ ही, उन्होंने स्वच्छता भारत के दस साल का भी जिक्र किया.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “आज 2 अक्टूबर के दिन, मैं कर्तव्यबोध और भावनाओं से भरा हुआ हूं. पिछले 10 सालों में भारतीयों ने स्वच्छता मिशन को अपनाया है, और आज स्वच्छ भारत मिशन ने 10 साल का महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है. यह दिन पूज्य बापू और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है, और मैं मां भारती के सभी सपूतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. गांधी जी और अन्य महान विभूतियों ने जिस भारत का सपना देखा था, हम सभी मिलकर उसे पूरा करें. आज का दिन हमें इस दिशा में प्रेरित करता है.”

पीएम मोदी ने इससे पहले एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बैकग्राउंड में कहा, “आज स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे हो गए हैं. यह उन सभी लोगों का अभिनंदन करने का अवसर है, जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का एक बड़ा जनआंदोलन बनाया.” इस वीडियो में पीएम मोदी के विभिन्न मौकों पर सफाई अभियान में भाग लेते हुए क्लिप दिखाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में इस बार जानलेवा ठंड की मार, अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें