PM Modi Road Show in Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले राज्य महासचिवों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्टों की समीक्षा की. आज शाम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार पटेल चौक से संसद मार्ग स्थित बैठक स्थल तक रोड-शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के बाद पीएम मोदी NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे है, जहां वह बीजेपी की अहम बैठक में शामिल हुए.
बीजेपी की ओर से आज संसद मार्ग पर पटेल चौक से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो निकाला गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इसके मद्देनजर पूरा मार्ग अलग-अलग तरह की झाकियों से सजाया गया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अलग-अलग झाकियां लगाई गई. वहीं, रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के शामिल होने के मद्देनजर नई दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संसद मार्ग के आसपास कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. वहीं, कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की गई.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at NDMC Convention Center in Delhi for BJP National Executive meeting
(Source: DD) pic.twitter.com/vQGdwNXj9n
— ANI (@ANI) January 16, 2023
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी के रोड शो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भारत जोड़ो यात्रा की बौखलाहट है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने दिल्ली में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता ने पीएम को परेशान कर दिया है.
पीएम मोदी के रोड शो पर तंज करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने ट्विटर पर लिखा, भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने बीजेपी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ ही दूरी से रोड शो का मजाक उड़ाने के लिए मजबूर कर दिया है. जयराम ने पीएम मोदी के निर्धारित रोड शो को खोखला और कोरियोग्राफ बताते हुए कहा, इस तरह का आयोजन केवल पीएम मोदी के चाहने वालों को व्यस्त रखने के लिए किया जाता है.
वहीं, बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो में जयराम रमेश के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को राजनीतिक हताशा नहीं दिखानी चाहिए. एक प्रमुख न्यूज चैनल से बात करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सबसे पहले तो मैं हैरान हूं कि जयराम रमेश ने तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा का श्रेय सूर्य के चारों ओर घूमने वाली पृथ्वी को नहीं दिया है. यह यात्रा जहां भी गई है, इसके पहुंचने से पहले लोगों ने कांग्रेस छोड़ो किया. शहजाद पूनावाला ने कहा कि जयराम रमेश को अपनी राजनीतिक हताशा नहीं दिखानी चाहिए और ऐसे बयान देने शुरू कर देने चाहिए जो राहुल गांधी की विश्वसनीयता से ज्यादा तेजी से उनकी विश्वसनीयता को कम करते हैं, जब वह पांडवों के नोटबंदी नहीं करने के बारे में बयान देते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जयराम रमेश और राहुल गांधी में अजीबो गरीब बयान देने की होड़ लगी है.