19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Maha Kumbh Visit: गौर से देखिये…पीएम मोदी की संगम डुबकी पर सपा नेता का विवादित बयान, Video

PM Modi Maha Kumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. पीएम की डुबकी पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता ने विवादित टिप्पणी कर दी है.

PM Modi Maha Kumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगम में डुबकी पर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, गौर से देखिये….. रेनकोट स्नान कैमरे पर जारी है. गंगा जी के ठंडे पानी से इतना डर…. आज विशेष दिन है. आज मिल्कीपुर अयोध्या और दिल्ली में वोटिंग हो रही है इसलिए आज का दिन गंगा स्नान के लिए चुना गया है. भगवान विष्णु का अपने को अवतार बताने वाले को कुंभ स्नान की क्या जरूरत?”

Pm Modi Maha Kumbh Visit Ip Singh
Pm modi maha kumbh visit: गौर से देखिये…पीएम मोदी की संगम डुबकी पर सपा नेता का विवादित बयान, video 3

संगम में डुबकी के बाद पीएम बोले- मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति मिली

महाकुंभ पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मेरे मन को असीम शांति और संतोष मिला.”

केसरिया रंग का कुर्ता, नीले रंग का पायजामा और रुद्राक्ष धारण किए नजर आए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया. उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप भी किया. उनके गले में भी रुद्राक्ष की एक माला थी. उन्होंने दूध से गंगा का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर आरती की. इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने संगम स्थल पर तीनों नदियों की आरती की.

Pm Modi Maha Kumbh Visit Sangam Holy Dip 1 3
Pm modi maha kumbh visit: गौर से देखिये…पीएम मोदी की संगम डुबकी पर सपा नेता का विवादित बयान, video 4

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने माफ किया अमीरों का 16 लाख करोड़, नेता प्रतिपक्ष का चौंकाने वाला दावा

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- संगम में स्नान का परम सौभाग्य मिला

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है1 उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें