22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Security Breaches: पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले में बड़ा अपडेट, प्रशासन ने बताया क्या है सच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से ठीक पहले बृहस्पतिवार को यहां एक रोड शो किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कर्नाटक दौरे पर हैं. जहां युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से ठीक पहले बृहस्पतिवार को एक रोड शो किया. लेकिन इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आ रहा है. रोड शो के दौरान एक युवक माला लेकर पीएम मोदी के करीब पहुंच गया था. हालांकि पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पीएम मोदी के करीब पहुंचने से रोक दिया.

हुबली प्रशासन ने बताया, पीएम मोदी की सुरक्षा में नहीं हुई कोई

एक ओर जहां हुबली में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुआ बताया जा रहा है, तो इस मामले में हुबली प्रशासन से इससे साफ इनकार कर दिया है. हुबली-धारवाड़ के डीसीपी क्राइम ने डॉ गोपाल ब्याकोड ने बताया, पीएम के सुरक्षा कवर में ऐसा कोई सेंध नहीं लगा. एक शख्स ने रोड शो के दौरान पीएम मोदी को माला पहनाने की कोशिश की. हम उस व्यक्ति के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं.

पीएम मोदी ने युवक की माला स्वीकार की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में नया अपडेट आया है. पीएम ने रोडशो के दौरान बेरीकेड पार करके उनकी ओर दौड़े एक लड़के द्वारा दी गई एक माला स्वीकार की. यह घटना उस समय हुई जब मोदी हवाईअड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे. रास्ते में मोदी अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे. प्रधानमंत्री ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके. सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया। मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली.

कर्नाटक में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से ठीक पहले बृहस्पतिवार को यहां एक रोड शो किया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया ओर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान रास्ते के दोनों ओर खड़े लोगों में से कई को मोदी, मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाते देखा गया. कुछ स्थानों पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बारिश की क्योंकि उनका काफिला धीरे-धीरे रास्ते से गुजर रहा था.

PM मोदी ने हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया

हुबली में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. समारोह में मौजूद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, स्वामी विवेकानंद ने कहा था गीता-रामायण पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो… जो ‘नरेंद्र’ (स्वामी विवेकानंद) की सोच थी वो दूसरा नरेंद्र (पीएम मोदी) पूरी कर रहा है. कार्यक्रम में पहुंची एक स्थानीय लड़की ने कहा, मैं पहली बार PM को देखकर बहुत खुश हूं. मैं चाहती हूं कि PM युवा दिवस के मौके पर बच्चों के माता-पिता को कहें कि वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को दूसरे शहर भेजें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें