लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी एकता पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को शुभ बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी 2024 में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर सत्ता में वापस आयेगी. पीएम मोदी ने इस दौरान मणिपुर हिंसा पर भी जवाब दिया. पढ़ें पीएम मोदी के भाषणा का पूरा अंश.
-
अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर-टेस्ट नहीं, बल्कि विपक्ष का ही फ्लोर-टेस्ट है
-
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है, राजग और भाजपा 2024 में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर सत्ता में वापस आएंगे
-
संसद में आदिवासियों, गरीबों, युवाओं के भविष्य से जुड़े इतने महत्वपूर्ण विधेयक पिछले दिनों पारित हुए, लेकिन विपक्ष की रुचि केवल राजनीति में है और उन्होंने इन पर चर्चा में शामिल नहीं होकर जनता से विश्वासघात किया है
-
21वीं सदी का यह कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर देने वाला महत्वपूर्ण समय है, इस कालखंड का प्रभाव एक हजार साल तक रहने वाला है
-
हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है, खुले आसमान में उड़ने का हौसला और अवसर दिया है, हमने दुनिया में बिगड़ी साख को भी संभाला है और उसे नई ऊंचाइयों पर ले गये हैं
-
विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में जनता का आत्म-विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की है
-
नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, आईएमएफ ने कहा है कि भारत में अत्यंत गरीबी लगभग समाप्त हो गई है
-
कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की ताकत का अनुमान है
-
कांग्रेस पार्टी और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत पर, भारत के सामर्थ्य पर कभी भी भरोसा नहीं रहा है
-
आपने इस प्रस्ताव पर किस तरह की चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि ‘आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं’ विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया लेकिन चौके-छक्के यहीं से लगे.
-
अविश्वास और घमंड कांग्रेस के रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है… जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.
-
विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया.
-
मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. कुछ ही दिन पहले बंगलुरू में आपने मिल-जुलकर करीब 2 दशक पुराने UPA का क्रिया कर्म किया है, उसका अंतिम संस्कार किया है. लोकतांत्रित व्यवहार की मुताबिक मुझे आप लोगों को सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए थी.
-
विपक्ष जिदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा. लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो ‘I’ पिरो दिए. पहला ‘I’ 26 दलों का गमन और दूसरा ‘I’ एक परिवार का गमन. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और I.N.D.I.A के भी टुकड़े किए.
-
यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, उनके (रावण) घमंड ने जलाई. जनता भी भगवान राम की तरह है और इसीलिए आप 400 से 40 पर आ गए हैं. जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है. जनता आपको 2024 में भी सोने नहीं देगी.
-
एक समय था जब जन्मदिन पर हवाई जहाज में केक काटा जाता था, लेकिन आज उन्हीं हवाई जहाज में गरीबों के लिए टीके भेजे जा रहे हैं.
-
पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला किया कहा, यह घमंडिया गठबंधन 2 अंकों की महंगाई, भ्रष्टाचार, नीतिगत पंगुता, अस्थिरता, तुष्टिकरण, वंशवाद, बेरोजगारी, हिंसा और आतंकवाद की गारंटी है. यह मोदी की गारंटी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.
-
मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहुंगा कि देश आपके साथ है. यह सदन आपके साथ है. हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे. मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
-
मैं कांग्रेस की परेशानी समझ सकता हूं. वर्षों से वे बार-बार एक असफल प्रोजेक्ट लॉन्च करते रहे हैं. हर बार लॉन्चिंग फेल हो जाती है. नतीजा यह है कि मतदाताओं के प्रति उनकी नफरत चरम पर पहुंच गयी है. लॉन्चिंग विफल हो जाती है और वे मतदाताओं के प्रति घृणा रखते हैं. लेकिन पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं. इसीलिए देश की जनता कह रही है, ये है लूट की दुकान, झूठ का बाजार.
-
5 मार्च 1966 को कांग्रेस ने अपनी वायुसेना से मिजोरम में असहाय नागरिकों पर हमला करवाया. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि क्या यह किसी अन्य देश की वायु सेना थी. क्या मिजोरम के लोग मेरे देश के नागरिक नहीं थे? क्या उनकी सुरक्षा भारत सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी?