Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इनमें मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मदुरै-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हैं शामिल हैं.
1 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन रविवार को लखनऊ से और सोमवार को मेरठ से अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी. यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद और बरेली में रुकेगी. इसमें कुल आठ कोच हैं. 2 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत इसकी शुरुआत 2 सितंबर से हो जाएगी. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. बुधवार को नहीं चलेगी . इसमें 16 कोच होंगे. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत, चेन्नई, एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी.3 मदुरै-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत यह ट्रेन, सप्ताह में छह दिन चलेगी. मंगलवार ट्रेन नहीं चलेगी . इस ट्रेन में 8 कोच होंगे. ये मदुरै, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सेलम, कृष्णराजपुरम, बेंगलुरु कैंट स्टेशन पर रुकेगी.वर्तमान में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. अब इन तीन नई वंदे भारत ट्रेनों से भारतीय रेलवे की रफ्तार फिर से बढ़ने वाली है.
‘ये ट्रेनें रेल सेवा के एक नए मानक की शुरूआत करेगी,’ पीएमओ
वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे आधुनिक एवं तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है. इसके साथ ही ये ट्रेन यात्रियों को बेतहर सुविधा के साथ विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत नियमित यात्रियों, पेशेवरों, व्यापारियों और छात्र समुदाय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत करेगी.’
Also Read: Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष आखिर छिपा रहे हैं कौन सा राज,सीबीआई कर रही जांच