नयी दिल्ली : कोरोनावायरस से उपजे संकट के मद्देनजर पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत करेंगे. पीएम मोदी क्षेत्र के लोगों से कोरोनावायरस से बचने के उपाय पर काम करने की सलाह भी दे सकते हैं. प्रधानमंत्री इस बातचीत में क्षेत्र के लोगों से भारत में लागू लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कर सकते हैं.
इससे पहले, पीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि 25 मार्च को शाम पांच बजे अपने क्षेत्र के लोगों से बातचीत करूंगा और उसमे आप सभी के सवालों का स्वागत है.
नमो ऐप से सीधे जुड़ेंगे– पीएम के इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लोग नमो ऐप के माध्यम से सीधे जुड़ सकते हैं.इस ऐप के माध्यम से लोग पीएम से सवाल भी पूछे सकते हैं.
घर से नहीं निकलने की कर सकते हैं अपील- पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से लॉकडाउन के दरम्यान घरों में ही रहने के लिए कह सकते हैं. साथ ही इसे गंभीरता से पालन करने की अपील कर सकते हैं.
जनप्रतिनिधियों को संदेश– पीएम मोदी के इस संबोधन से देश के जनप्रतिनिधियों के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है. पीएम मोदी व्यस्तता के बावजूद जिस तरह से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि देश में अन्य जनप्रतिनिधि भी आने वाले दिनों में कोरोनावायरस को लेकर अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सकते हैं.हाल ही में पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में जाने के लिए कहा था.
हाल ही में पीएम मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में जाने के लिए कहा था.
अब तक 562 केस– भारत में कोरोनावायरस के अब तक 562 केस सामने आया है. इसके अलावा, 10 लोगों की मौत इस बीमारी के कारण हो गयी है. मंगलवार तक भारत में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 511 थी. बुधवार को 51 नये मरीज सामने आये हैं. वहीं अब तक भारत में 18,000 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.