PM Modi US Visit : टॉप सिक्योरिटी एजेंसी ने 12 गैंगस्टरों की एक सूची तैयार की है. गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद, भारत की एजेंसी ने अमेरिका में मौजूद 12 गैंगस्टरों की एक लिस्ट बनाई है. इस संबंध में द इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है. खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इस लिस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में संबंधित अधिकारियों के साथ शेयर किया जा सकता है. फ्रांस का दौरा खत्म करने मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं.
अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार का नाम लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार जैसे कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल हैं. अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. सूत्रों के अनुसार, सिक्योरिटी एजेंसी के पास पहले से ही विदेश भागे अपराधियों की सूची थी, लेकिन कुछ सप्ताह पहले उन्हें अमेरिका में मौजूद अपराधियों और उनके केस की स्थिति के बारे में एक सूची तैयार करने के लिए कहा गया था.
आपराधिक डोजियर अटैच किए गए लिस्ट में
एक सूत्र ने बताया, ”गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद 12 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई. उनके आपराधिक डोजियर अटैच किए गए, साथ ही भारतीय एजेंसियों द्वारा (उन्हें वापस लाने के लिए) किए गए प्रयासों पर एक नोट भी अटैच किया गया है.” उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस विषय पर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ पॉजिटिव बातचीत की उम्मीद कर रही हैं.
अमेरिका की जेल में है अनमोल बिश्नोई
बताया जा रहा है कि लिस्ट में बराड़ के सहयोगी दरमनजोत सिंह काहलों उर्फ दरमन काहलों, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानु प्रताप संभली और अमन सांभी का नाम भी शामिल हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल, जिसने कथित तौर पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी, को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. उसे फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करते हुए पाया गया था. तब से वह अमेरिका की जेल में है. पिछले महीने, मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अनमोल और दो अन्य वांटेड आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.