15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नियत सही तो नतीजे भी सही’, उत्तराखंड में रैली को संबोधित करते हुए बोले PM Modi

PM Modi: 'नियत सही तो नतीजे भी सही', उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात कही. इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया है. आइए जानते उन्होंने अपने पूरे संबोधन के दौरान क्या कुछ कहा.

PM Modi: ‘नियत सही तो नतीजे भी सही’, उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह बात कही. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी बातचीत की. साथ ही इस चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया है. आइए जानते उन्होंने अपने पूरे संबोधन के दौरान क्या कुछ कहा.

PM Modi : नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना शुरू की है. उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत, हमारी बहनों और बेटियों को ड्रोन पायलट बनने में मदद करने के लिए लाखों रुपये के ड्रोन दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से उत्तराखंड की कई बहन और बेटियों को लाभ होगा. उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.

PM Modi : कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ 10 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद, वे (कांग्रेस) भारत में आग लगाने की बात करने लगे हैं. क्या आप ऐसे लोगों को सजा देंगे? इस बार उन्हें मैदान में मत रहने दो. कांग्रेस को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.” साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत को अराजकता और अस्थिरता की ओर धकेलना चाहती है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर लगातार हमलों में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता ने देश को दो हिस्सों में बांटने की बात कही. क्या देश को बांटने की बात करने वालों को सजा नहीं मिलनी चाहिए?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें