12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Varanasi: 3.0 के बाद आज पहली बार वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, किसानों को देंगे बड़ी सौगात

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त भी जारी कर सकते हैं.

PM Modi Varanasi: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित कर सकते हैं. इसी कड़ी में भाजपा की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं.

पीएम मोदी प्रगतिशील किसानों से करेंगे मुलाकात
अपने दौरे में पीएम मोदी कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे. पीएम मोदी यहीं से डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड (केकेसी) की शुरुआत भी करेंगे. प्रधानमंत्री ना केवल किसानों से संवाद करेंगे बल्कि उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्टॉल पर जाएंगे और 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात भी करेंगे.

किसान योजना की 17वीं किस्त करेंगे जारी
 बता दें, प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम को बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से वह हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में किसान संवाद कार्यक्रम स्थल जाएंगे. वहां किसानों को संबोधित करने के साथ ही वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जाएंगे. प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्‍ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्‍य स्‍वागत करेंगे. बता दें, हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है. 

Also Read: Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में झुलसा रही है गर्मी, IMD का रेड अलर्ट, इस दिन से होगी बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें