नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभाबित है.महामारी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को गुट निरपेक्ष (NAM) देशों के वर्चुअल सम्मेलन (virtual summit) में भाग लिया
गुट निरपेक्ष देशों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन और निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं. भारतीय सभ्यता पूरी दुनिया को एक परिवार के रूप में देखती है. जब हम अपने नागरिकों की देखभाल करते हैं, तो हम अन्य देशों को भी मदद दे रहे हैं.
To counter #COVID19 we've promoted coordination in our immediate neighbourhood&we're organising online training to share India's medical expertise with many others.Despite our own needs we've ensured medical supplies to over 123 partner countries: PM while addressing NAM Summit https://t.co/KQxVNKxvIa
— ANI (@ANI) May 4, 2020
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोविद-19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने निकटवर्ती इलाके में समन्वय को बढ़ावा दिया है. इसके साथ ही हम कई अन्य देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे हैं. अपनी आवश्यकताओं के बावजूद हमने 123 सहयोगी देशों को मेडिकल सप्लाई सुनिश्चित की है
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह पूरी दुनिया कोरोना से मुकाबला कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग है जो समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. कुछ समाज को बांटने के लिए आतंकवाद फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो फैलाने में लगे हुए हैं. इनसे सतर्क रहने की जरूरत है.
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NAM सम्मेलन में हिस्सा लिया हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस सम्मेलन में शामिल हो चुके हैं.आपको बता दें, गुट निरपेक्ष देशों के इस वर्चुअल सम्मेलन में पाकिस्तान भी शामिल होगा. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी NAM बैठक में शामिल रहे .