पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गांधीनगर के पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह का संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सोलर पैनल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का भी उद्घाटन किया. दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. कोरोना वायरस संकट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया ‘कोविड-19 के कारण दुनियाभर के एनर्जी सेक्टर में बदलाव हो रहे हैं. जबकि, भारत में एनर्जी सेक्टर में ग्रोथ की असीम संभावनाएं हैं.’
आज आप ऐसे समय में इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं, जब pandemic के चलते पूरी दुनिया के Energy sector में भी बड़े बदलाव हो रहे हैं।
ऐसे में आज भारत में Energy Sector में Growth की,
Entrepreneurship की, Employment की, असीम संभावनाएं हैं: PM— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2020
Also Read: सावधान: कोरोना को हल्के में लेना जेब पर पड़ेगा भारी, आज से दिल्ली में दो हजार का जुर्माना तय
पीएम मोदी ने कहा ‘भारत कार्बन उत्सर्जन को 30 से 35 प्रतिशत कम करने की कोशिश कर रहा है. हम ऊर्जा जरूरतों में प्राकृतिक गैसों की भागीदारी चार गुणा बढ़ाएंगे. यह आने वाले वक्त में युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगा. एनर्जी सेक्टर के स्टार्ट-अप को भी मदद मिलेगी.’ पीएम मोदी ने कहा ‘समस्या से ज्यादा महत्वपूर्ण उद्देश्य होता है. जो चुनौतियों को स्वीकार करता है, हराता है, वो जीवन में सफल होता है.’
आज देश अपने carbon footprint को 30-35% तक कम करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है।
प्रयास है कि इस दशक में अपनी ऊर्जा ज़रूरतों में Natural Gas की हिस्सेदारी को हम 4 गुणा तक बढ़ाएं: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों को समस्याओं (Problems) से ज्यादा Purpose, Preference और Plan पर ध्यान देने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि ‘जिम्मेदारी का भाव मौके में तब्दील होता है. कुछ लोगों के मन में कुछ नहीं बदलने की लकीर बैठी है. हमें उसे मिटाना होगा.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने गति और प्रगति को बदलते वक्त के लिए सबसे ज्यादा जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि ‘साफ नीयत से ही विकास संभव है.’
आज की जो पीढ़ी है, 21वीं सदी का जो युवा है, उसको एक Clean Slate के साथ आगे बढ़ना होगा।
कुछ लोंगों के मन में ये जो पत्थर की लकीर बनी हुई है, कि कुछ बदलेगा नहीं, उस लकीर को Clean करना होगा।
और Clean Heart… Clean Heart मतलब साफ नीयत: PM
— PMO India (@PMOIndia) November 21, 2020
Also Read: दिल्ली में ‘सांस लेना मना है’, AQI ‘खराब श्रेणी’ में बरकरार, 48 घंटे तक ही राहत के आसार
पीएम मोदी ने जिक्र किया कि ‘21वीं सदी की दुनिया की आशाएं और अपेक्षाएं भारत से है. दुनिया की आशा और अपेक्षा भारत और आपसे जुड़ी है. हमें तेज गति से चलना होगा और आगे बढ़ना होगा.’ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी से पास होने वाले छात्र देश को नई ताकत देंगे.’ दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे.
Posted: Abhishek.