24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए’, राजस्थान में बोले पीएम मोदी

राजस्थान में एक रैली के संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर चुन चुनकर वार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए. आपको बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तारानगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है. कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए. आपको बता दें कि प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होने हैं जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारानगर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप बीजेपी को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे. बीजेपी तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी. जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.

Also Read: मोदी को ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए, काम तो उनका ही करते हैं’, राजस्थान में बोले राहुल गांधी

ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं: पीएम मोदी

रैली के दौरान पीएम मोदी पर क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी नजर आई. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है. लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर… ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को रन आउट करने में बीत गए. जो बचे हैं, वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं, और बाकी जो हैं, वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते…

Also Read: वर्ल्ड कप फाइनल देखने स्टेडियम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स

पीएम मोदी ने तारानगर में चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस और विकास एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे. कांग्रेस के कुशासन के कारण यहां महंगाई व बेरोजगारी भी बेलगाम हो गई है.

जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हर मैदान में नए रिकॉर्ड, नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. कोई भी क्षेत्र लीजिए, भारत कमाल कर रहा है. चारों तरफ उत्साह है, आत्मविश्वास है कि साल 2047 तक हम भारत को विकसित बनाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें, उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है. कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे. कांग्रेस के लूट के लाइसेंस की पूरी कहानी लाल डायरी में दर्ज हैं और अब धीरे-धीरे लाल डायरी के पन्ने खुलने लगे हैं. इधर लाल डायरी के पन्ने खुलते हैं और उधर गहलोत जी का फ्यूज उड़ जाता हैं, जादूगर की जादूगरी लाल डायरी में दिखने लगी है.

बीजेपी सरकार ने तो पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेक नीयत और कांग्रेस का वही रिश्ता है जो उजाले और अंधेरे का होता है. जो सरकार पीने के पानी का पैसा तक खा जाए, उसकी नीयत कैसी होगी? उन्होंने कहा कि आपका बस किराया महंगा है, स्कूटर-बाइक चलाना मुश्किल है, ये कांग्रेस की लूट के कारण हो रहा है. केंद्र की बीजेपी सरकार ने तो पूरे देश के लिए पेट्रोल सस्ता किया है. 3 दिसंबर के बाद जैसे ही राजस्थान में बीजेपी सरकार आएगी, बाकी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल के रेट की समीक्षा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें