PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दिया और बहुत ही चुटीले अंदाज में दो शब्दों का अनोखे अंदाज में प्रयोग करते हुए अप्रत्यक्ष तरीके से कांग्रेस और पूरे विपक्ष पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल देश में एक नया समुदाय विकसित हुआ आंदोलनजीवी. उन्होंने कहा कि यह आंदोलनजीवी हर उस जगह मौजूद होते हैं जहां आंदोलन चल रहा होता है. चाहे वो वकीलों का आंदोलन हो, विद्यार्थियों का हो या मजदूरों का हो. वे आंदोलन के बिना जीवित नहीं रह सकते हैं. हमें उन्हें पहचानकर अपने देश की उनसे रक्षा करनी है.
उन्होंने कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि ये आंदोलनजीवी परजीवी हैं, जो दूसरों को राष्ट्र को खोखला करते हैं. हमें इनसे सावधान रहने की जरूरत है.
उन्होंने दूसरा जो शब्द इस्तेमाल किया वह है -फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी. उन्होंने कहा कि हमारा देश विकास कर रहा है ऐसे में हम FDI की बात कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों एक नये तरह का FDI सामने आया है जो है फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी. यह विचारधारा हमारे देश को तोड़ना चाहती है, इसलिए हमें इनसे बचना होगा. हमें फाॅरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट की तो जरूरत है लेकिन फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी की नहीं.
The nation is making progress and we are talking about FDI but I see that a new FDI has come to the fore. We have to protect the nation from this new FDI. We need Foreign Direct Investment but the new FDI is 'Foreign Destructive Ideology', we have to protect ourselves from it: PM pic.twitter.com/6Iban3etxa
— ANI (@ANI) February 8, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जिस तरह चर्चा हुई वह बेहतरीन है. सदन में चर्चा होना जरूरी है, खूब चर्चा कीजिए और कोरोना काल में जो खीज उत्पन्न हुई है उसे निकालिए. मोदी है तो मौका मिल रहा है. खूब चर्चा कीजिए.
Also Read: Uttarakhand flood : ऋषभ पंत ने अपने मैच फीस को दान करने की घोषणा की
मोदी ने अपने भाषण के दौरान सिखों की चर्चा की और कहा कि उनका योगदान राष्ट्र निर्माण में अद्भुत है. उनपर देश को गर्व है. साथ ही पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन समाप्त करने की अपील की और किसानों को भरोसा दिया कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा.
Posted By : Rajneesh Anand