17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने किया Mission LiFE का शुभारंभ, कहा- क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता

Mission LiFE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियां सूख रही हैं. मौसम में काफी बदलाव आ गया है और यह एक तरह से अनिश्चित हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवड़िया में मिशन लाइफ (Mission LiFE) का शुभारंभ किया. इस मिशन का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाना है. इसका फायदा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोकना है, ताकि प्रकृति की रक्षा की जा सके.

पर्यावरण की रक्षा हर व्यक्ति का दायित्व

मिशन लाइफ की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण की रक्षा के लिए व्यक्तिगत प्रयास करेगा, इस कामना के साथ ही मैं आज ये मिशन लाइफ का विजन दुनिया के सामने रख रहा हूं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियां सूख रही हैं. मौसम में काफी बदलाव आ गया है और यह एक तरह से अनिश्चित हो गया है. प्रकृति में आये ये बदलाव हमें सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है.


क्लाइमेट चेंज के बदलाव आसपास महसूस हो रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज से जो बदलाव आ रहे हैं, उसे हर आम आदमी अपने आस-पास महसूस कर रहा है. पिछले कुछ दशकों में क्लाइमेंट चेंज से कई दुष्प्रभाव हमें दिख रहे हैं और यह तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें अतिवृष्टि-अनावृष्टि सबसे प्रमुख है.

Also Read: Solar Energy Policy 2022 : झारखंड में 4000 MW बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित, सौ सोलर विलेज बनेंगे
क्या है मिशन लाइफ

मिशन लाइफ एक अभियान है. जो इस धरती की रक्षा के लिए आम लोगों को जोड़ने का काम करता है. यह आम लोगों को एक साथ पर्यावरण की रक्षा के लिए जिम्मेदार बनाने का प्रयास है. मिशन लाइफ, क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई को लोकतांत्रिक बनाता है, जिसमें हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से योगदान दे सकता है. मिशन लाइफ का उद्देश्य लोगों के लाइफस्टाइल में बदलाव लाना है, ताकि इस धरती को बचाया जा सके.

सीओपी-27 का अगले महीने आयोजन

ज्ञात हो कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र संघ जलवायु के मुद्दे पर विशाल बैठक का आयोजन कर रहा है. मिशन लाइफ में जीवनशैली में बदलाव के लिए अनेक सुझाव दिये गये हैं, जो जलवायु के अनुकूल होंगे. इस मिशन का उद्देश्य आम लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए तीन रणनीतियों की ओर मोड़ना है जिनमें पर्यावरण के अनुकूल आचरण, उद्योगों और बाजार को बदलती मांग के तहत बदलाव करना एवं सरकार एवं औद्योगिक नीतियों को प्रभावित करना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें